Hit and Run Case: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली में दर्दनाक कंझावला केस की याद दिलाने वाली घटना सामने आई है। हाई सिक्योरिटी वाले वीआइपी इलाके लुटियंस जोंस में कम से कम तीन किलोमीटर तक छत पर एक घायल आदमी को लिए एक एसयूवी बार-बार घूमती रही, लगातार हार्न बजाती रही और घायल शख्स को नीचे गिराने की कोशिश करती रही। पुलिस ने उसे कहीं नहीं रोका और आखिरकार एसयूवी के शार्प टर्न लेने के कारण छत से गिरकर पहले से घायल शख्स की मौत हो गई।
क्या है हिट एंड रन का पूरा मामला
दिल्ली में शनिवार-रविवार की देर रात (29-30 अप्रैल) को कस्तूरबा गांधी मार्ग और टॉल्सटॉय मार्ग चौराहे पर हिट एंड रन का यह मामला सामने आया था। हालांकि इसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। इस मामले में एक एसयूवी कार ने स्कूटर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी। एसयूवी की जोरदार टक्कर से स्कूटर सवार 30 वर्षीय दीपांशु वर्मा कार की छत पर गिर गए थे। वहीं उनके साथ बैठा फुफेरा भाई कई मीटर दूर फेंका गया। गंभीर हालत में उसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोग चिल्लाते रहे, वीडियो बनाते रहे, नहीं रोकी एसयूवी
हादसे के बावजूद एसयूवी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। छत पर घायल शख्स को लेकर एसयूवी तीन किलोमीटर तक दिल्ली की सबसे सुरक्षित सड़क पर दौड़ती रही। किसी की कहना है कि एसयूवी की छत से गिरकर घायल युवक की मौत हो गई। वहीं, कुछ चश्मदीदों का मानना है कि एसयूवी युवक की लाश को ही छत पर ढो रहा था। पूरे मामले का कई लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर डाला। चश्मदीदों का कहना है कि कुछ लोगों के चिल्लाने, हॉर्न बजाने और पीछा करने के बाद भी एसयूवी नहीं रोकी गई।
इकलौते बेटे की मौत से दीपांशु के घर में मातम
हिट एंड रन केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले युवक की पहचान दीपांशु वर्मा के रूप में हुई है। अपने माता- पिता का इकलौता बेटा दीपांशु वर्मा ज्वैलरी की दुकान चलाता था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन है। वहीं घटना में गंभीर रुप से घायल उसके फुफेरे भाई का नाम मुकुल है। दोनों दिल्ली के पॉश इलाके कनॉट प्लेस से गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्लासिक सोसाइटी में अपने घर वापस लौट रहे थे। उन दोनों के परिजनों की बुरी हालत है।
हत्या का मामला दर्ज, SUV चालक हरनीत सिंह चावला गिरफ्तार
इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने एसयूवी ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी एसयूवी चालक की पहचान हरनीत सिंह चावला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। टक्कर के वक्त एसयूवी में उनके साथ उनका परिवार भी था। एक चश्मदीद ने कहा, मुझे लगता है कि एसयूवी ड्राइवर नशे में था और यह सब जानबूझकर किया जा रहा था।

