दिल्ली में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। उत्तर पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर इलाके में बृजेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पत्नी-बेटे की चाकू मारकर हत्या
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शकूरपुर इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की चाकू और पेचकस से मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन किया और बताया कि उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
अवैध संबंध के शक में किया मर्डर
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम बृजेश है। बृजेश ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी अंजली और बेटे ऋतिक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक पत्नी का नाम अंजली है। हत्यारे का बेटा ऋतिक महज डेढ़ साल का था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बृजेश को अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। वह काफी दिनों से इसको लेकर परेशान था लेकिन उसने कभी अपनी पत्नी से इस बात पर चर्चा नहीं की।
चाकू से किया मर्डर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां से आरोपी बृजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बृजेश से पूछताछ में जुटी हुई है। बृजेश अपने परिवार के साथ बल्ब का होल्डर बनाने का काम करता है। आरोपी ने हत्या करने के लिए सब्जी काटने वाले चाकू का इस्तेमाल किया था।
दिल्ली में पार्किंग विवाद पर पड़ोसी ने पिता-पुत्र पर चलाई गोली
राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में एक पड़ोसी ने पिता-पुत्र पर गोली चला दी। पुलिस के मुताबिक गाड़ी पार्क करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद बिजनेसमैन वीरेंद्र कुमार अग्रवाल और उनके बेटे पर उनके पड़ोसी आरिफ और उसके दोस्तों ने गोलियां चलाई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।