दिल्ली के अशोक विहार इलाके में डॉक्टर के शादी रिसेप्शन में मेहमान बनकर आए दो बदमाशों ने दूल्हा-दुल्हन को बधाई देनें के बाद शगुन का कैश, लाखों की ज्वैलरी के अलावा लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस रखे बैग को लेकर फरार हो गए। बैग के गायब होने की खबर मिलते ही कुछ देर के लिए सब सन्न रह गए। दूल्हे के घर वालों ने तो अपने नए रिश्तेदारों पर भी शक करना शुरू कर दिया था। आखिरकार घरवालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। अशोक विहार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया।

ग्रुप फोटो के दौरान हुआ वारदात: दरअसल, बिहार के समस्तीपुर निवासी 35 वर्षीय प्रत्यूष आनंद परिवार के साथ गंगा राम वाटिका चौखंडी, तिलक नगर इलाके में रहते हैं। गुलाबी बाग सरकारी डिस्पेंसरी में प्रत्यूष डॉक्टर हैं। प्रत्यूष ने पुलिस को बताया कि बैंक्वेट हॉल में उनकी शादी का रिसेप्शन था। वह समारोह में अपनी लाइसेंसी पिस्टल और 7 कारतूस साथ लेकर आए थे। करीब 8 बजे रिश्तेदारों ने ग्रुप फोटो खिंचवाने को कहा तो वह उनके साथ पिता के पास रखे बैग में पिस्टल रख कर चले गए।

Hindi News Today, 28 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बैग चोरी खबर मिलते ही सन्नाटा छा गया: जब प्रत्यूष फोटो खिचंवाने के बाद वापस लौटे तो वह पिता के पास से पिस्टल लेने गए तो देखा कि बैग गायब है और पिता उनके दूसरे रिश्तेदारों के साथ बात कर रहे हैं। जब उन्होंने पिता से बैग के बारे में पूछा तो पिता ने बताया कि बैग सोफे पर रखा हुआ है। लेकिन बैग सोफे पर नहीं मिला। इसकी खबर जैसे ही रिसेप्शन में उपस्थित लोगों को हुई तो वहां सन्नाटा छा गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार बैग में एक पिस्टल, 7 कारतूस, सोने की कान की बाली, चेन, मंगलसूत्र, हार, 15 चांदी के सिक्के और 7 हजार रुपये रखे हुए थे।

दो संंदिग्ध दिखाई दिये: पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन करनी शुरू की तो सबसे पहले उन्होंने रिसेप्शन की विडियोग्राफी, फोटोग्राफ के साथ एंट्री- एग्जिट गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध दिखाई दिए। जो उस फंक्शन से निकलकर पास के दूसरे बैंक्वेट हॉल में मेहमान बनकर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।