दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क में एक 20 वर्षीय बेघर युवती से कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार (16 सितंबर) की रात की है। दो युवकों पर इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की है लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
सराय काले खां के पास रहती है युवतीः पुलिस के मुताबिक युवती को एक राहगीर ने देखा था, जिसने पुलिस को सूचना दी। सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, ‘युवती सराय काले खां बस टर्मिनल के पास रहती है। युवती को एम्स ले जाया गया जहां मेडिकल टेस्ट में यौन शोषण की पुष्टि हुई है।’ युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि वह बस स्टैंड के पास बैठी थी, तभी दो लोग आए और उसे खाना दिया। इसके बाद वो उसे खींचकर बस स्टैंड के पीछे स्थित इंद्रप्रस्थ पार्क ले गए और उसके साथ रेप किया।
दूसरे शहर की और ग्रैजुएट है महिलाः दक्षिण दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कर ली है। उनके मुताबिक युवती पुलिस को अपने परिजनों और रिश्तेदारों के संबंध में कोई जानकारी देने में नाकाम रही। स्थानीय लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस को लगता है कि आरोपी भी बेघर ही हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। पुलिस के मुताबिक युवती का दावा है कि वह ग्रैजुएट है और दूसरे शहर की रहने वाली है।
https://youtu.be/TS8PtlSXt50
कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवालः दिल्ली में अपराध के लगातार बढ़ते ग्राफ से साफ है कि अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है। वीवीआईपी मूवमेंट वाली जगह और घनी आबादी वाले इलाकों में दिनदहाड़े वारदात का होना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

