दिल्ली पुलिस ने बुधवार (10 अप्रैल) को बताया कि एक महिला ने राष्ट्रपति भवन के एक कर्मचारी पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि पुरुष ने उसके साथ कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाए। उन्होंने बताया कि नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। महिला का आरोप है कि राष्ट्रपति भवन के स्टाफ क्वार्टर में उससे बलात्कार किया गया। हालांकि डीसीपी ने दावे से इनकार किया और कहा कि आरोपी काली बाड़ी में रहता था जहां महिला अक्सर उससे मिलने जाया करती थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। साथ ही कहा कि वह उसके खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि कर रही है।

वहीं, जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक ड्राइवर और कंडक्टर ने 15 साल की एक लड़की से कथित तौर पर अपहरण के बाद सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार (7 अप्रैल) रात की है। अधिकारियों ने कहा कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुंबई: NHRC ने बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पुलिस को नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मुंबई के जुहू में नौ वर्षीय बच्ची की कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या के मामले में मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया। आयोग ने खबर का हवाला देते हुए कहा कि बच्ची का शव जुहू के नेहरू नगर इलाके में एक सेप्टिक टैंक से मिला था। उसने कहा कि शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में कथित रूप से पुष्टि हुई है कि उसके साथ बलात्कार किया गया था और फिर उसकी हत्या कर गई।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि उसने मीडिया में आई उस खबर का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि नौ साल की बच्ची चार अप्रैल को जुहू के नेहरू नगर झुग्गी झोपड़ी इलाके से लापता हो गई थी और छह अप्रैल को उसका शव मिला था। आयोग ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और मुंबई के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।