दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक बार फिर मोबाइल झपटमारी की खबर सामने आई है। यह घटना कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल के पास घटी है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों द्वारा एक 26 वर्षीय युवक से मोबाइल फोन छीनने का मामला सामने आया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कनॉट प्लेस में झपटमारी की कई घटनाओं की शिकायत की गई है। दिल्ली में अक्टूबर महीने में ही एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट का मोबाइल फोन छीनने की भी बात सामने आई थी।

क्या है पूरा मामलाः पुलिस के अनुसार, वसंत कुंज में रहने वाला आदित्य दुधवाल बुधवार को (23 अक्टूबर) कनाट प्लेस में एक खाने की दुकान पर गया था। जब वह रात में 11.50 पर बाबा खड़क सिंह मार्ग पर अपने मोबाइल में मैसेज देख रहा था तभी शिवाजी स्टेडियम की ओर से दो व्यक्ति बाइक पर आए और आदित्य का मोबाइल छीन कर भाग निकले।

Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिकायतकर्ता ने बताई बदमाशों की पहचानः पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आदित्य ने कहा कि बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पीली टी शर्ट और नीली जींस पहन रखी थे। बता दें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस इस तरह के अपराध के लिए काफी चर्चित है। इलाके में दिन में सुरक्षा नहीं है। पुलिस ने कहा कि धारा 356, 379 और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

दिल्ली के कनॉट प्लेस में कई अन्य मामलेः बता दें कि इसी महीने में दिल्ली के कनॉट प्लेस से कई वारदात सामने आए हैं। गुरुवार (17 अक्टूबर) को एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट का मोबाइल छीनने का मामला दर्ज हुआ था। वहीं गुरुवार (17 अक्टूबर) को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल के सचिव अजय रावल का भी मोबाइल बदमाशों द्वारा छीन लिया गया। इसके अलावा एक वायुसेना के अधिकारी का वन प्लस 6 मोबाइल भी छीनने की शिकायक पुलिस को मिली है।