दिल्ली के बुराड़ी पुलिस थाने में मंगलवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान टीम ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में थाने में तैनात इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के अनुसार आरोप है कि इंस्पेक्टर संदीप अहलावत और सब-इंस्पेक्टर भूपेश कुमार ने शिकायतकर्ता को फर्जी मामले में नहीं फंसाने के एवज में 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

अधिकारियों के अनुसार 400 गज के एक विवादित प्लॉट से संबंधित मामला थाने में बीते अप्रैल में दर्ज हुआ था। इसी मामले में बचाने के एवज में पुलिसकर्मयों ने शिकायतकर्ता से 1.50 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता इतने पैसे देने में असमर्थ था। ऐसे में बातचीत कर उसने 1 करोड़ रुपये देने की बात पर हामी भरी। डील तय होने के बाद दोनों पुलिसकर्मी रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 10 लाख रुपये लेने को राजी हुए। हालांकि, मामले में एक आरोपी ने 14 अक्टूबर को सीबीआई को इस बात की शिकायत कर दी।

शिकायत पाकर पहले सीबीआई ने शिकायतकर्ता और पुलिसकर्मी के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर हुई फोन कॉल को रिकॉर्ड किया और फिर थाने में छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद टीम ने दोनों पुलिसकर्मियों के थाने में स्थित कमरे व उनके घरों की भी तलाशी ली।

पुलिस के अनुसार, 2008 बैच के संदीप अहलावत की तैनाती कुछ साल पहले ही बुराड़ी थाने में हुई थी। जबकि सब इंस्पेक्टर भूपेश कुमार कई साल से बुराड़ी थाने में तैनात थे। दोनों को मंगलवार को ही कोर्ट में पेश किया गया और फिर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया गया।

सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किए गए जाने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है। सीबीआई की ओर से लगातार रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।