दिल्ली के ज्योति नगर में एक व्यापारी को लूट का विरोध करना पड़ गया भारी, लुटेरों ने उसके ही घर के सामने उसे गोली मार कर हत्या कर दी। मामला सोमवार (16 सितंबर) की रात का है। बताया जा रहा है कि लुटेरे लूट की फिराक में थे और वे लोग व्यापारी राजुल गुप्ता को लूटना चाह रहे थे। राजुल के विरोध करने पर उन लोगों ने उसे गोली मार दी और उसके सोने की चैन, पैसे और कागजात से भरा बैग को लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में लगी और मामले में खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही करने की बात कह रही है।

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि राजुल गुप्ता हमेशा की तरह अपना शोरूम बंद करके घर वापस आ रहे थे। उनके घर के सामने उनपर कुछ लुटेरों ने हमला कर उनसे लूट करना चाहा। उनका विरोध करने पर उन लोगों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद लूटेरे राजुल के सोने की चैन और पैसे लेकर फरार हो गए। हादसे के बाद राजुल का स्कूटर उसके घर के गेट से जा टकराया। इसके बाद उसके घर वाले बाहर आए और उन्हें संभाला। राजुल को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया।

National Hindi News 17 September 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिवार वालों को पता भी नहीं कि उन्हें गोली लगीः पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) वेद प्रकाश सूर्या के अनुसार, राजुल प्रेशर की बिमारी से पीड़ित था। हादसे के बाद परिवार वालों को लगा कि उनको दिल का दौरा पड़ा है। परिवार वालो उसके साथ लूट और गोली लगने की बात से अंजान थे। अस्पताल में भर्ती के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें गोली लगी है। हालांकि इसकी पुष्टी पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।

पुलिस ने किया मर्डर का दावाः राजुल गुप्ता को अस्पताल लाने के बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस का कहना है कि उन्हें पहले राजुल के भाई द्वारा उसको दिल का दौरा पड़ने की खबर मिली थी। फिर कुछ देर बाद अस्पताल द्वारा उसको गोली लगने की भी बात सामने आई है। वहीं पूरे इस मामले में पुलिस का दावा है कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है।

https://youtu.be/kJAcULNvRqA

कोई गवाह नहीं मिलने पर कार्रवाई में दिक्कतः वेद प्रकाश सूर्या का कहना है कि हादसे का कोई सबूत या गवाह न होने के कारण कार्रवाई में दिक्कत हो रही है। वहीं पुलिस मामले को हर मोड़ से जोड़ कर देख रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि उन्हें घटना के पास से कोई कॉल भी नहीं आया था। गौरतलब है कि पुलिस ने मामले में मर्डर का केस दर्ज कर लिया है।