दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में एक महिला कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया। वह 26 साल की थी। रिपोर्ट के अनुसार, उसने अपने किराए के घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना की खबर फैलते ही आस-पास के लोग सकते में आ गए। पुलिस को इस घटना की सूचना सोमवार सुबह मिली।

मामले में पुलिस ने कहा, “मिजोरम की रहने वाली कांस्टेबल किशनगढ़ पुलिस थाने में तैनात थी और उसने महरौली में अपने किराए के घर पर आत्महत्या कर ली। उसने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली।”

रात को लगाई फांसी

पुलिस का कहना है कि सुबह-सुबह पीसीआर कॉल पर एक महिला के आत्महत्या करने की सूचना मिली। पता चला कि मिजोरम की रहने वाली 26 साल की महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। वह पीएस किशनगढ़ में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। वह महरौली वार्ड नंबर 2 में एक किराये के कमरे में रहती थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उसने रविवार देर रात फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

सुसाइड नोट नहीं हुआ बरामद

रिपोर्ट के अनुसार, घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी समाने नहीं आई है। अभी तक सुसाइड के पीछे के कारणों के पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। लोग महिला कांस्टेबल की मौत पर हैरानी जता रहे हैं। शक है कि इसके पीछे किसी का हाथ हो सकता है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Female Constable Case: 2 साल ने आरोपी छिपने के लिए कर रहा था ये काम, आखिर Delhi Police के हत्थे चढ़ा