दिल्ली के विवेक विहार थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नगर में रविवार (19 मई) को एक शराब माफिया ने सब-इंस्पेक्टर की हत्या कर दी थी। मृतक की बेटी ने मंगलवार (21 मई) विवेक विहार के एसएचओ को पत्र लिखकर अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने लिखा कि हत्यारे उनके घरवालों को धमकी दे रहे हैं। साथ ही पुलिस से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की भी मांग की है।
क्या था मामलाः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर राज कुमार कस्तूरबा नगर में एक शराब माफिया के अवैध व्यापार का वीडियो बना रहे थे। इस दौरान एसआई और शराब माफिया की आपस में झड़प हो गई। इस झड़प में राज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजकुमार के परिजनों ने बताया कि उनके पिता को इससे पहले भी अपराधियों से धमकियां मिलती रहती थीं।
National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
संचार विभाग में तैनात थे राजकुमारः एसआई राजकुमार दिल्ली पुलिस के अंतर्गत संचार विभाग में तैनात थे। राजकुमार के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बाकी दोनों बेटियों की शादी अभी नहीं हुई है।
सीएम ने भी जताया था शोकः बता दें इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शोक व्यक्त किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की हत्या का पता चला। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेता है। भगवान राजकुमार जी के परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।’

