इस महिला आईएएस अधिकारी के बारे में कहा जाता है कि सेवा काल के दौरान जहां कहीं भी उनकी पोस्टिंग होती है लोग उन्हें सिर आंखों पर बैठा लेते हैं। वजह है उनकी बेहतरीन कार्यशैली और ईमानदार छवि। छत्तीसगढ़ की बेटी अपने काम करने के तौर-तरीकों के लिए जनता के बीच ‘बिटिया’ के नाम से मशहूर है। 13 जनवरी 1984 को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में जन्मीं नेहा शर्मा अपने एक भाई संकल्प शर्मा और बहन निष्ठा शर्मा में सबसे बड़ी हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा सिंधिया स्कूल, ग्वालियर से हुई। इसके बाद उन्होंने मिरांडा हाउस, दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। दिल्ली कॉलेज ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली नेहा शर्मा, साल 2010 की उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अफसर हैं।

नेहा शर्मा की पहली पोस्टिंग बागपत में बतौर एसडीएम के पद पर हुई। इसके अलावा वो साल 2013 में एसडीएम कानपुर सदर, साल 2014-15 में उन्नाव में सीडीओ और साल 2017 में फिरोजाबाद में डीएम भी बनीं। फिरोजाबाद में अपने कार्यकाल के दौरान नेहा शर्मा ने फिरोजाबाद के सौंदर्यकरण पर जमकर काम किया। स्वच्छ भारत अभियान को यहां जमीन पर उतारने को लेकर उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की। देखते ही देखते फिरोजोबाद की सड़कों की हालत औऱ शहर बेहतरीन साफ-सफाई की चर्चा दिल्ली में भी होने लगी।

नेहा शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए भी बेहतरीन काम किया। महिलाओं के सामाजिक उत्थान की दिशा में आईएएस नेहा शर्मा के द्वारा किये गये प्रयासों को हमेशा से ही सराहना मिली है। नेहा शर्मा के पति का नाम दर्पण है और वह मेरठ में आईआरएस अफसर हैं। उनकी एक बेटी भी है।

बता दें कि नेहा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्‍टिव रहती हैं और सामाज‍िक मुद्दों का उठाती रहती हैं। इससे पहले उन्‍होंने पेड़ों की कटाई को लेकर चिंता जताते हुए फेसबुक पोस्‍ट क‍िया था। अभी हाल ही में आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा ने फेसबुक पेज पर अपना एक वीड‍ियो शेयर क‍िया था। इस वीडियो में वह पानी में योग करती हुईं नजर आ रही थीं। वीड‍ियो के साथ कैप्‍शन में ल‍िखा गया था ‘जीना इसी का नाम है।’