उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को कथित तौर पर अपनी मां की डांट से नाराज होकर एक नाबालिग लड़की ने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। गोपीगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के जखांव गांव में कक्षा ग्यारह में पढ़ने वाली छात्रा को उसकी मां ने रविवार रात खाना बनाने को लेकर डांटा था, जिसके बाद वह बिना खाना खाये रात को कमरे में जाकर सो गई थी।
एसएचओ ने आगे बताया कि आज सुबह जब वह कमरे में नहीं दिखी तो उसे घर वाले खोज रहे थे। तभी घर से करीब चार सौ मीटर दूर कुंए के पास मिली एक चप्पल को देखकर पहचान लिया।
इसके बाद गोताखोरों और दमकलकर्मियों की मदद से गहरे पानी वाले कुएं से उसका शव दोपहर बाद निकाला गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।