Dalit man assaulted in Temple: उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi District) के मोरी इलाके के सलरा गांव में पूजा करने के लिए एक मंदिर में प्रवेश करने पर एक दलित युवक पर कथित ऊंची जाति (Upper Cast) के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने युवक को बांधकर पीटा और जलती लकड़ी से दागा। पीड़ित की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक हमलावर उसके दलित होकर मंदिर में घुसने (Entering in Temple) से नाराज थे।

SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज

उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक (Uttarkashi SP) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पांच ग्रामीणों के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम (SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अंचल अधिकारी (ऑपरेशन) प्रशांत कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस ने पीड़ित, उसके परिजनों और कुछ चश्मदीदों के बयान भी लिए हैं। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का भी गठन किया गया है।

BSP ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आरोपियों का गिरफ्तारी के बाद सख्त सजा की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। BSP के उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष विजयपाल ने कहा कि ऐसे मामले में पुलिस पीड़ित पक्ष की मदद नहीं कर पा रही। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी पुलिस थाना के सामने भीड़ लगाकर इंसाफ की मांग की है। इलाके में बढ़ते तनाव की हालत को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की है।

क्या है पूरा मामला

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी (Police Officer) के मुताबिक घटना नौ जनवरी की है जब बैनोल गांव निवासी 22 साल का आयुष मंदिर गया था। घटना सामने आने के बाद आयुष को 10 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया। बेहतर इलाज के लिए उसे वहां से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया। पुलिस को दी पीड़ित की शिकायत के मुताबिक ऊंची जाति के कुछ लोगों ने मंदिर में रात भर उसके साथ मारपीट की, उसे बांध दिया और जलती लकड़ियों से उसको जलाने की कोशिश भी की।