दिल्ली में IPS की पत्नी और कुक से साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी और कुक से 1.8 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। अधिकारी मामले की शिकायत कराने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोपी ने अपना नाम राहुल बताया था। उसने कहा था कि बेंगलुरु में उसकी फर्नीचर की दुकान है। फिलहाल उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
पुराना फर्नीचर बेचना चाहती थीं अधिकारी की पत्नी
आईपीएस अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा, “मेरी पत्नी और कुक 30 अक्टूबर को ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हो गईं। दरअसल, वे पुराना फर्नीचर बेचना चाहती थीं। जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन विज्ञापन दिया था। एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने अधिकारी की पत्नी को फोन किया और खुद को पुराने फर्नीचर खरीदने वाला दुकानदार राहुल बताया।
IPS की पत्नी और कुक के खाते से उड़ाए 1.07 लाख
इसके बाद आरोपी ने अधिकारी की पत्नी के बैंक खाते से 1.07 लाख रुपये और अधिकारी के कुकु के खाते से 80,000 रुपये की धोखाधड़ी की। मामले में नेशनल साइबर क्राइम रिकॉर्डिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई। बाद में इसे नई दिल्ली जिला साइबर अपराध पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया।
क्रिप्टो करेंसी के बाद फोरेक्स ट्रेडिंग के जरिए हो रही करोड़ों की ठगी
हिमाचल प्रदेश में ‘क्रिप्टो करेंसी’ के नाम पर एक लाख लोगों को लूटा जा चुका है। जिसमें निवेशकों से 2,500 करोड़ से ज्यादा की ठगी हो चुकी है। मामला विधानसभा में उठने के बाद एसआईटी अभी तक इस मामले में चार मुख्य सरगनों सहित दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूरा हिमाचल इसमें खुद को ठगा महसूस कर रहा है क्योंकि प्रदेशवासियों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई ठगों ने उड़ा ली। अभी यह मामला सुर्खियां में है। इसी तरह की ठगी का एक अन्य मामला सामने आया है जिसे ‘फोरेक्स ट्रेडिंग’ के जरिये अंजाम दिया गया।