उत्तर प्रदेश के आगरा में सीआरपीएफ के जवान ने एक महिला एक सब-इंस्पेक्टर पर धमकी देने का आरोप लगाया है। सीआरपीएफ जवान का कहना है कि महिला उसके पारिवारिक विवाद के सिलसिले में लगातार दखल दे रही है और झूठे केस में फसाने की धमकी भी दे रही है। इस बात से तंग आकर उसने आगरा पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला: आगरा में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे उसकी साली (पत्नी की बहन) द्वारा धमकी दी जा रही है, जो एसएसपी ऑफिस में एक सब-इंस्पेक्टर पद पर तैनात है। आरोप है कि जब सीआरपीएफ जवान को अपनी पत्नी के कथित अवैध संबंध का पता चला, तो उसने इसका विरोध किया और दंपति में झगड़ा भी हुआ। लेकिन सीआरपीएफ जवान की पत्नी की बहन जो आगरा एसएसपी ऑफिस में एसआई है ने धमकी दी कि यदि उसने मुंह खोला तो उसे झूठे केस में फंसा के अंदर करा देगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला एसआई के साथ एक अन्य पुलिस कांस्टेबल ने भी उसको धमकी दी।
National Hindi News 13 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस का बयान: आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ जवान ने एक शिकायत दर्ज कराई है कि उस्की साली उन्हें पारिवारिक विवाद के सिलसिले में धमकी दे रही है। उन्होंने जांच के लिए अनुरोध किया है। एसपी ऑफिस को मामले की जांच के लिए कहा गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।