Coronavirus, Covid-19: 40 साल का यह युवक अस्पताल में मरीजों के रखे कोरोना टेस्ट सैम्पल को चुरा कर भाग गया। सैम्पल चुरा रहा यह युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि यह युवक अपनी साइकिल से अस्पताल पहुंचा था और फिर सैम्पल की चोरी कर वहां से फरार हो गया।
यह सैम्पल अस्पताल कर्मचारियों द्वारा अच्छी तरह से पैक किया गया था। बाद में पुलिसकर्मियों ने इस सैम्पल को एक शॉपिंग सेंटर से ढूंढ निकाला। गनीमत यह थी कि इसकी पैकिंग के साथ कोई छेड़खानी नहीं की गई थी यानी यह सैम्पल अभी तक खोले नहीं गए थे और सभी सैम्पल सील बंद थे।
यह घटना कैलिफोर्निया की है। शनिवार को हुई इस चोरी के मामले में पुलिस ने Moore नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो सीसीटीवी कैमरे में चोरी करता नजर आ रहा था। बताया जा रहा है कि मूरे मानसिक तौर से बीमार था। हालांकि पुलिस अभी यह मान कर नहीं चल रही है कि इस चोरी के पीछे उसकी कोई गलत मंशा नहीं थी।
अभी इस बात की जांच की जा रही है कि मूरे ने ऐसा क्यों किया? Deputy Police Chief, Paul Doroshov ने ‘Davis Enterprise’ से बातचीत करते हुए कहा कि मूरे के बारे में कुछ बेघर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका।
आरोपी युवक पर चोरी का केस दर्ज किया गया है और फिलहाल उसे Yolo County Jail में रखा गया है। ‘San Francisco Chronicle’ से बातचीत करते हुए विभाग के अधिकारियों ने Moore से पूछताछ की जा रही है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इस चोरी की वजह उसकी बीमारी ही है या फिर कुछ और ?
पुलिस इस घटना को काफी गंभीरता से ले रही है। विभाग का कहना है कि सभी सैम्पलों की सकुशल बरामदगी बड़ी राहत की बात है। अस्पताल में लोगों के सैम्पलों को कई लेयर की सुरक्षा में पैक कर रखा जाता है। पैकिंग के साथ कोई छेड़खानी नहीं किया जाना बड़ी बात है।
आपको बता दें कि कैलिफोर्निया में भी कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हजार से ऊपर है।