Coronavirus, India Lockdown:  देश में जारी लॉकडाउन के बीच कई गरीबों की जिंदगी उधार में उलझ गई है। सरकार ने गरीबों और मजदूरों को घर जाने के लिए ट्रेन और बस के इंतजाम किये हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास ट्रेन के टिकट खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। नोएडा के सेक्टर 27 में रहने वाले दिलीप मंडल, मुकेश, प्रेम कुमार, दीपक कुमार और सुनील कुमार कभी नोएडा में रहकर काम किया करते थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम-धंधे बंद हो गए थे। अब यह सभी दरभंगा जाना चाहते थे लेकिन इनके पास टिकट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। इन लोगों ने बिहार में रह रहे अपने परिजनों को फोन कर उनसे पैसे की मदद करने को कहा ताकि वो घर वापस आ सके।

परिवार वालों ने साहूकार से मोटे ब्याज पर पैसे लेकर इन्हें भेजा। जिसके बाद सोमवार को इन्होंने डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस में नई दिल्ली से दरभंगा के लिए टिकट कटाया। उधार लेकर यह लोग किसी तरह घर तक पहुंच गए। लेकिन सबकी किस्मत इनकी जैसी नहीं। हद तो यह भी है कि इस नाजुक घड़ी में बदमाश इन गरीबों से भी लूटपाट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

नोएडा के सदरपुर इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने परिवार का पेट पालने के लिए बड़ी मुश्किल से 5000 रुपए का कर्ज लिया था।उधार के पैसे लेने के लिए यह महिला 6 किलोमीटर पैदल चल कर सेक्टर 2 में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंची थी। राशन-पानी के लिए महिला को पैसे तो मिल गए लेकिन लौटते वक्त सेक्टर-18 के पास बाइक से आए 2 बदमाशों ने महिला से उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से बिहार के बेगूसराय की रहने वाली इस महिला का नाम रिंकू है। रिंकू लोगों के घरों में नौकरानी का काम करती थी। महिला के पति रिक्शा चलाते हैं। 42 दिनों से परिवार किसी तरह अपना गुजारा कर रहा था लेकिन जब भूखे मरने की नौबत आई तब उन्होंने रिश्तेदार से पैसे उधार लिए थे।

लूटपाट की घटना के बाद महिला सड़क पर ही रोने लगीं। 2 पुलिसवाले ने महिला को किसी तरह ढाढस बंधाया और उनके पति को वहां बुलाया। जिसके बाद यह परिवार वापस अपने घर लौट गया।

जिंदगी चलाने के लिए दिल्ली में रहने वाले 28 साल के राम गोपाल ने अपने एक जानने वाले से 2,000 रुपए उधार लेकर ठेले पर सब्जी बेचने की शुरुआत की। मंगलवार की अहले सुबह स्कूटर पर सवार तीन लोगों ने उनसे लूटपाट किया और 2300 रुपए छिन कर फरार हो गए।

गोकुलपुरी की संजय कॉलोनी झुग्गी में रहने वाले राम गोपाल पहले बेलदारी का काम करते थे लेकिन लॉकडाउन में बेरोजगार होने के बाद हाल ही में उन्होंने ठेले पर सब्जी बेचने की शुरुआत की थी।

लूटपाट की घटना के वक्त राम गोपाल ने एक बदमाश को दबोच लिया और 2 अन्य बदमाश उनके पैसे लेकर फरार हो गए। बाद में लोगों ने लूटपाट के आरोपी की पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।