Covid-19 Coronavirus India Lockdown, Attack On Police:  लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस पर हमला करने जैसी गंभीर वारदातें नहीं थम रही हैं। अब उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दारोगा पर हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना थाना राम गांव के पुलिस चौकी गम्भीरवा के भगवानपुर माफी का है। यहां दारोगा गौरव सिंह अपने क सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ गांव में मौजूद एक कोरोना संदिग्ध युवक को क्वारन्टीन करने के लिे गए थे।

पुलिस के मुताबिक इस युवक में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए थे। जिसके बाद उसे क्वारन्टीन करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। यहां आने के बाद उन्होंने एक इलाके में लोगों की भीड़ जमा देखी। लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग तथा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दारोगा गौरव सिंह वहां पहुंचे। पुलिस यह देख कर हैरान रह गई कि यहां खुले में मांस बेचा जा रहा है।

मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने मांस की दुकान के पास लगी भीड़ को वहां से हटा दिया। इस बात से दुकानदार इतना नाराज हुआ कि उसने अपने सहयोगियों के साथ दारोगा और आरक्षी पर हमला कर दिया। इस दौरान दारोगा से रिवॉल्वर छिनने की कोशिश भी की गई। हमले में दारोगा और आरक्षी दोनों ही जख्मी हो गए।

अब इस मामले में पुलिस ने दुकानदार अब्दुल कलाम उसके भाई सिराज, राजू और कुछ अन्य महिलाओं समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज किया है। इन सभी पर लॉकडाउन का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब्दुल कमाल को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान चिकित्सक जहां अस्पतालों में अपनी जान पर खेल कर संक्रमित लोगों को बचाने में जुटे हैं तो वहीं पुलिस सड़कों पर दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करा रही है।

लेकिन देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें चिकित्सकों तथा पुलिस टीम पर अक्सर हमला हो रहा है। केंद्र तथा राज्य की सभी सरकारों ने साफ किया है कि डॉक्टरों या पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।