उत्तर प्रदेश के बागपत में घर में घुसकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां बहन के कथित अवैध संबंधों से नाराज चचेरे भाई ने उसे गोलियों से भून डाला। वहीं इस हादसे में उसके प्रेमी को भी गोली लगी है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना बडौत कोतवाली क्षेत्र में स्थित नई बस्ती की है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रिक्शा चालक से प्रेम संबंध के शक पर की हत्याः पुलिस के अनुसार नई बस्ती की आसमीन (47) की शादी 12 साल पहले हुई थी। उसका विवाह मुजफ्फरनगर के सावटू नंगला गांव के रहने वाले सरफराज के साथ हुआ था। पति के साथ विवाद के कारण वह बस्ती में ही रहती थी। बताया जा रहा है कि आसमीन के चचेरे भाई आबिद को पास में ही रह रहे एक रिक्शा चालक गफ्फार के साथ उसके अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक के चलते बहन की हत्या कर दी। परिजनों का यह भी कहना है कि वह आसमीन से किसी बात को लेकर नाराज भी रहता था।

National Hindi News, 24 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

बहन के घर प्रेमी को देख किया हमलाः सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा के अनुसार घटना मंगलवार रात नौ बजे की है। आसमीन के घर उसके प्रेमी गफ्फार को देख आबिद गुस्से में आ गया और अपनी बहन को तीन गोली मारकर हत्या कर दी। उसी दौरान बीचबचाव में सामने आए गफ्फार को भी पेट में गोली लग गई। कोतवाली प्रभारी आरके सिंह के अनुसार वारदात के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर अब आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं गंभीर रूप से घायल गफ्फार को इलाज के लिए दिल्ली रैफर किया गया है।

Bihar News Today, 24 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें