Coronavirus, Covid-19, Women Spitting in House: देश में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर राजस्थान से आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि कुछ महिलाएं थैलियों में थूक कर लोगों के घरों में फेंक रही हैं। ऐसी खबरें सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका और गहरा गई है। इस घटना से संबंधित कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही महिलाएं थैलियों में थूक कर इन थैलियों को लोगों के घऱों के अंदर फेंक रही हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला के हाथ में पॉलीथीन है और वो इस पॉलीथीन को घर में फेंक रही हैं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो कोटा के वल्ल्भबाड़ी का है।

इस इलाके में 4-5 संदिग्ध महिलाएं थूक भर कर थैलियों में लोगों के घऱों में फेंक रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह तस्वीरें घर के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद यहां सनसनी फैल गई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि घरों में थैलियां फेंकने के बाद यह महिलाएं आराम से वहां से चली गईं।

इस इलाके में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना गुमानपुरा थाने की पुलिस को दी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अपनी तरफ से इन महिलाओं को तलाशने की कोशिश की है लेकिन अभी तक इनका कुछ भी पता नहीं चल सका है। लोगों का कहना है कि जब सीसीटीवी फुटेज में यह महिलाएं नजर आईं तो उन्होंने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो तब तक वहां से फरार हो चुकी थीं।

इधर इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि इलाके के लोगों से शिकायत मिलने के बाद इन महिलाओं की तलाश की जा रही है। नगर निगम से बातचीत कर पूरे इलाके को सेनिटाइज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि खतरनाक कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा लोगों से यह भी कहा गया है कि वो देश में जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें।