Coronavirus Covid 19: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों के जहां-तहां थूकने पर पाबंदी लगाई गई है। सड़कों पर थूकने पर जुर्माने का ऐलान भी किया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीतापुर में थूकने से मना करने पर हंगामा मच गया। आरोप है कि थूकने से मना किये जाने पर युवक ने तलवार से हमला कर दिया। इस मामले में FIR दर्ज की गई है और पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के लोनियानपूर्वा में राजेश मिश्रा और उनकी पत्नी सुधा रहते हैं। गुरुवार (23 अप्रैल, 2020) को यह कपल अपने लॉन में बैठा हुआ था। कपल का आरोप है कि उसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स मिराज के भतीजे इश्तियाक ने अपने छत से लॉन में थूक दिया। नाराज राजेश ने इश्तियाक को उसी वक्त डांटा। उन्होंने इश्तियाक को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए वो जहां-तहां ना थूके। यह बात इश्तियाक को काफी बुरी लगी और उसने मिराज से इस बात की शिकायत की।
‘Times Of India’ की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद मिराज, इश्तियाक औऱ अपने कुछ साथियों को लेकर राजेश के घर पहुंच गया। यहां इन लोगों की कपल के साथ कहासुनी शुरू हो गई।
राजेश ने इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इस झगड़े की सूचना देने की कोशिश की तो गुस्से से तिलमिलाए मिराज ने राजेश पर तलवार से हमला कर दिया।
राजेश की पत्नी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि हमले के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद वहां पुलिस पहुंची और घायल राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अच्छी बात यह रही कि इस हमले में राजेश को ज्यादा चोट नहीं आई थी। इस मामले में पुलिस ने मिराज और इश्तियाक पर हथियार से हमला कर जख्मी करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ गवाहों के बयान भी दर्ज कराए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।