Coronavirus, (Covid-19) Lockdown 4.0: बिहार के गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद अब पुलिसिया कार्रवाई जारी है। इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीब कहे जाने वाले जेडीयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के घर पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापा मारा। सोमवार को पुलिस की टीम विधायक को पकड़ने के लिए कुचाईकोट स्थित विधायक के घऱ पहुंची। हालांकि विधायक घर पर नदारद थे।

‘न्यूज 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने विधायक के कमरे का ताला तोड़ा और उनके भाई सतीश पांडे और भतीजे मुकेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया। मुकेश पांडे गोपालगंज जिला परिषद के अध्यक्ष भी हैं। ट्रिपल मर्डर के इस मामले में जेडीयू एमएलए समेत 3 लोग नामजद हैं।

यहां आपको बता दें कि रविवार (24-05-2020) को राजद के कार्यकर्ता जेपी यादव, उनके माता-पिता और बड़े भाई पर रुपनचक गांव में जानलेवा हमला हुआ था। मोटरसाइकिल पर आए 5 लोगों ने आरजेडी कार्यकर्ता को निशाना बनाकर जमकर गोलीबारी की थी। इस हमले में जेपी यादव के 65 साल के पिता महेश चौधरी, 60 साल की मां सनकेसिया देवी और बड़े भाई शांतनु कुमार की मौत हो चुकी है। जबकि गंभीर हालत में जेपी यादव का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

DIG (सारण रेंज), विजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में विधायक के भतीजे मुकेश पांडे और मुकेश पांड के पिता सतीश पांडे को पकड़ा गया है। इन दोनों के अलावा जेडीयू विधायक इस मामले में नामजद आरोपी हैं। पुलिस ने विधायक को पकड़ने के लिए ही उनके घर पर दबिश दी थी लेकिन वो वहां नहीं थे।

गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि ‘इस मामले को सुलझाने के लिए SIT का गठन किया गया है। पुलिस ने इस मामले में वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाए हैं।’

आरजेडी कार्यकर्ता जेपी यादव ने आरोप लगाया है कि ‘मुकेश यादव और उनके सहयोगियों ने उनपर तथा उनके परिवार वालों पर बेहद ही नजदीक से हमला किया था। यादव का कहना है कि इस हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश है। मैंने जिला बोर्ड अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। जिसकी वजह से सत्तारुढ़ पार्टी के एमएलए नाराज थे।’

गोपालगंज राजद अध्यक्ष राजेश कुमार कुशवाहा ने दावा किया है कि जेपी यादव पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहे थे और पार्टी के कार्यक्रमों में अक्सर हिस्सा लिया करते थे। इस मामले में तेजस्वी यादव ने भी एमएलए के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल ही खराब हो चुकी है।