बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली। कांग्रेस के कद्दावर नेता के 18 वर्षीय बेटे आयान ने राजधानी पटना स्थित MLC आवास में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी अनुसार आयान का शव एमएलसी आवास में ही फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है।

नेता के करीबियों में शोक की लहर

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वो पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। इधर, नेता के इकलौते बेटे की आत्महत्या की खबर से पार्टी नेताओं और खान के करीबियों में शोक की लहर है। सभी उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें – हफ्ते भर पहले हुई मां की मौत, दुर्गंध के बावजूद शव के साथ रह रही थीं बेटियां, दिल दुखाने वाली है वजह

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी माइक्रो ब्लागिंग साइट एक्स पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया! मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है!लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास!अल्लाह ईश्वर”

एबीपी बिहार की एक रिपोर्ट के अनुसार खान के बेटे रात में रोजाना की ही तरह सोने गए थे। किसी ने उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं देखा था। हालांकि, सुबह जब वे खुद बाहर नहीं आए तो आवास में मौजूद लोग उन्हें पूछने गए। वहां जाकर उन्होंने देखा कि आयान का शव फंदे से झूल रहा है। खाने के बेटे की आत्महत्या की पुष्टि सचिवालय थाना के अधिकारियों ने भी की है।

यह भी पढ़ें – शराब पिलाई, नाचने को मजबूर किया, फिर…, IIT कानपुर की महिला इंजीनियर ने मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि 2 जनवरी 1956 में जन्मे शकील अहमद भारत की 12वीं और 14वीं लोकसभा के सदस्य थे। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के महासचिव भी थे। अहमद पहली बार 1985 में विधायक चुने गए, और उसके बाद 1990 और 2000 में भी जनता ने उनका साथ गृदिया। वे 1998 और फिर 2004 में लोकसभा के लिए चुने गए। फिलहाल वो बिहार के कटिहार जिले के कड़वा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक है।