छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो शेयर करने के आरोप में पुलिस ने स्थानीय कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर जिले के पेंड्रा गौरेला क्षेत्र की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी ने शुक्रवार (9 अगस्त) को यहां बताया कि जिले के पेंड्रा-गौरेला में कांग्रेस के जिला संयुक्त सचिव ने सोशल मीडिया वॉट्सऐप के एक समूह में आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो शेयर किया था। कांग्रेस की महिला नेताओं की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
महिलाओं के साथ-साथ कई बड़े नेता हैं ग्रुप मेंः तिवारी ने बताया कि पेंड्रा, गौरेला और मरवाही के ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है। इसमें महिला नेताओं के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता भी जुड़े हुए हैं। बीते दिनों कांग्रेस के जिला संयुक्त सचिव पवन दुबे ने एक अश्लील वीडियो इस ग्रुप में शेयर कर दिया। दुबे ने सोशल मीडिया में एक युवती का अश्लील वीडियो पोस्ट किया था और ‘अनुच्छेद 370 हटने के बाद आया पहला रूझान’ लिखा था। इस वीडियो में एक बुर्का पहनी एक महिला को दिखाया गया था।
DR Thakur, Assistant Sub-Inspector says, “Pawan Dubey had shared an obscene video in a WhatsApp group&on the basis of evidence case was registered against him under relevant sections of IPC&IT Act. The video was related to Article 370&had a burqa-clad woman in it.” #chhattisgarh https://t.co/emvSM8Vcug
— ANI (@ANI) August 10, 2019
National Hindi News, 10 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5856241411001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
महिला नेताओं ने जताई आपत्तिः इस वीडियो को देखकर महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी पदाधिकारियों के समक्ष आपत्ति जताई और आरोपी पवन दुबे को वीडियो हटाकर वॉट्सऐप ग्रुप में माफी मांगने की हिदायत दी। लेकिन दुबे द्वारा वीडियो नहीं हटाने और माफी नहीं मांगने पर ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष सहित अनेक महिला नेताओं ने बुधवार (7 अगस्त) को मामले की शिकायत गौरेला थाने में दर्ज करा दी। गौरेला पुलिस ने आरोपी पवन दुबे के खिलाफ धारा 292 और आइटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरूवार (8 अगस्त) को पुलिस ने आरोपी पवन दुबे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Bihar News Today, 10 August 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें