Kunal Kamra’s Gurgaon show cancelled News In Hindi: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra) का स्टैंड अप कॉमेडी शो फिर से मुश्किलों में है। दरअसल, यह शो इसी सितंबर महीने की 17-18 तारीख में गुरुग्राम में होने वाला था। शो को उस क्लब के द्वारा ही रद्द किया गया, जहां कामरा परफॉर्म करने वाले थे। VHP और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके शो का विरोध करने की धमकी दी थी।

VHP और बजरंग दल ने कहा- गुरुग्राम में बढ़ सकती हैं टेंशन

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने शुक्रवार, 9 सितंबर को डिप्टी कमिश्नर को एक ज्ञापन देकर मांग की कि स्टूडियो XO बार में 17 और 18 सितंबर को होने वाले शो को होने से रोका जाए। ज्ञापन में दोनों संगठनों की तरफ से बताया गया कि कामरा अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाता है और इससे तनाव पैदा हो सकता है। कामरा के शो को लेकर अब क्लब ने अपने उस इंस्टाग्राम पोस्ट को भी हटा दिया, जिसमें बार ने शो के समय और टिकट के विवरण के साथ ‘कुणाल कामरा लाइव’ पोस्टर जारी किया था।

कुणाल कामरा ने भी खड़ा किया सवाल

इस बीच, कुणाल कामरा ने आरोपों पर सवाल उठाते हुए शो रद्द करने की मांगों का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि जो लोग दावा करते हैं कि “हमारी संस्कृति” और “हमारे देवताओं” का मजाक उड़ाया जाता है, उनके पास कोई सबूत नहीं है।” साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे में अधिकारियों को क्या करना चाहिए? हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है।

Studio Xo Bar के जनरल मैनेजर ने बताई पूरी बात

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए स्टूडियो XO बार (Studio Xo bar) के जनरल मैनेजर साहिल डावरा ने कहा कि “उनके पास बजरंग दल के दो आदमी आए थे और उन्होंने शो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे इस शो को नहीं होने देंगे। मैंने स्टूडियो के मालिकों, पुलिस और कुणाल कामरा से बात की और उन्हें बताया कि मैं अपनी कंपनी और संगठन के लिए कोई जोखिम नहीं चाहता हूं। ऐसे में हमने शो को रद्द करने का फैसला किया है। हमने इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। साथ ही टिकट बुकिंग कंपनी को भी बता दिया गया है ताकि शो के टिकट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।”

बजरंग दल ने कहा: देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

बजरंग दल (Bajrang Dal) के जिला को-ऑर्डिनेटर प्रवीण सैनी उर्फ ​​प्रवीण हिंदुस्तानी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि “हमने बार के प्रबंधन से मुलाकात की और उन्हें शो रद्द करने के लिए कहा। इस कॉमेडियन ने अपने शो और वीडियो में बार-बार हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। हमने आयोजकों को उनकी हरकतों के वीडियो यूट्यूब पर दिखाए। हिंदू धर्म पर हमला करने वाले ऐसे कलाकारों को गुरुग्राम में परफॉर्म करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।