मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को भोपाल के चाय पर चर्चा कार्यक्रम में एक अलग अंदाज में दिखे। सीएम शिवराज 12 नंबर स्थित मल्टी कैंपस में मौजूद थे और उन्होंने कई तरह की बातें की। अपने संबोधन के दौरान सीएम ने पुलिस से कहा कि डंडा लो और निकलो सड़क पर.. जो भी बदमाश-अपराधी जनता को परेशान करता है, सबको अंदर करो।
CM शिवराज ने बंद कराए कूलर
सीएम शिवराज चाय पर चर्चा के दौरान अपने अनोखे अंदाज में सामने आए। वह मंच पर मौजूद थे, जहां गर्मी के चलते दो कूलर लगाए गए थे। सीएम शिवराज ने भाषण शुरू किया तो पहले कूलर बंद करवा दिए। एकबारगी तो अधिकारी सन्नाटे में रहे लेकिन फिर उन्होंने कहा कि जब जनता बिना कूलर के बैठी है तो मुख्यमंत्री भी बिना कूलर के भाषण देगा।
पुलिस डंडा लेकर निकले
इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर एक पुलिसवाले को बुलाया। सीएम शिवराज ने पुलिसवाले से कहा कि-मुझे बताया गया है कि यहां की जनता गुंडे-बदमाशों से काफी परेशान है। सीएम ने कहा ये मेरा निर्देश है, यहां परमानेंट चौकी बनाओ, डंडा लेकर निकलो और एक-एक को सही कर दो..और आगे से कोई शिकायत आई तो फिर समझ लेना।
सीएम शिवराज बोले मैं असली टाइगर
सीएम शिवराज यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने कहा कि-यह भी पता करिए कि यहां टाइगर-फाइगर कौन है? जब असली टाइगर यहां बैठा है तो..काहे के टाइगर-फाइगर? दरअसल, सीएम शिवराज का इशारा टाइगर नाम की शराब और शराब माफिया की ओर था। सीएम शिवराज ने कहा कि ये कौन सी टाइगर शराब आ गई, डंडा चलाओ और सारे पाउच जब्त करो।
खत्म करो अवैध शराब
शिवराज ने कहा कि हमारी माताओं-बहनों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी तरह की अवैध शराब को खत्म करो। ताकि फिर से कोई सवाल न उठ सके। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह संदेश पूरे प्रदेश के लिए है। राज्य में अगर जनता को दिक्कत है तो फिर सरकार होने का क्या फायदा? जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई करो, क्योंकि मैं एक हफ्ते के अंदर इसकी रिपोर्ट भी मांगूंगा।
