Assam becoming hotbed of jihadi activities: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछले पांच महीनों में पुलिस द्वारा बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (Ansarullah Bangla Team) के कई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद राज्य ‘जिहादी गतिविधियों’ (Jihadi activities) का केंद्र बनता जा रहा है।

बाहरी इमामों द्वारा निजी मदरसों में पढ़ाना चिंताजनक

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा असम पुलिस द्वारा जिहादी मॉड्यूल के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए गए हैं। पिछले 5 महीनों में, पुलिस ने अन्य जांच एजेंसियों की मदद से आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के 5 मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।” हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) यहीं नहीं रुके बल्कि यह भी कहा कि प्रदेश के बाहर के इमामों द्वारा मुस्लिम युवकों को निजी मदरसों में पढ़ाना चिंताजनक है।

मार्च में पकड़ा गया था ABT से जुड़ा टीचर

हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (Ansarullah Bangla Team) से जुड़े छह बांग्लादेशी नागरिक युवाओं को शिक्षित करने के नाम पर असम में आए थे। जिसके बाद सूचना मिलने पर इस साल मार्च में बारपेटा में पुलिस द्वारा मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। जो एक मदरसे में टीचर के रूप में एबीटी के लिए काम कर रहा था।

मदरसे में आए नया टीचर तो करें पुलिस को खबर

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “जिहादी गतिविधि आतंकवादी और उग्रवाद गतिविधियों से बहुत अलग होती है। यह कई सालों तक स्वदेशीकरण (indoctrination) के साथ शुरू होता है, फिर इसमें इस्लामी कट्टरवाद को बढ़ावा देने में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले लोग इसे विध्वंसक गतिविधियों में तब्दील कर देते हैं।” मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि अगर बाहर से कोई मदरसे में शिक्षक या इमाम बनता है तो स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

AQIS-ABT मॉड्यूल का हुआ था भंडाफोड़

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “जांच में पिछले हफ्ते असम में गिरफ्तार किए गए 11 लोगों के बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के साथ संबंधों की पुष्टि हुई है।” पुलिस ने मोरीगांव, गोलपारा, गुवाहाटी और बारपेटा से 12 लोगों को आतंकी संगठन से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ‘जेहादी साहित्य और वीडियो’ सहित आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए हैं।