बार में हुक्का पीते हुए इस छात्र का एक वीडियो वायरल हुआ तो स्कूल प्रबंधन ने उसे स्कूल से निकाल दिया। 9वीं क्लास के इस छात्र को अब अदालत से राहत मिल गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 9वीं कक्षा के इस छात्र को अंतरिम राहत प्रदान की है। जानकारी के मुताबिक इसी साल अगस्त के महीने में यह छात्र अपने कुछ स्कूली दोस्तों के साथ कालकाजी इलाके में स्थित एक पब में जन्मदिन की पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंचा था। इस पार्टी में इस लड़के ने तथा उसके सभी दोस्तों ने हुक्का पीया और इन्हीं में से एक लड़के ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया।
लड़के के दोस्तों ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपलोड कर दिया। 9 सेकेंड के इस वीडियो में यह छात्र अपने दोस्तों के साथ हुक्का पीते हुए नजर आ रहा था। अक्टूबर के महीने में ही इस वीडियो पर एक लड़के के स्कूल के प्रिंसिपल की नजर पड़ी। वीडियो को देखने के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र पर कार्रवाई करते हुए उसे 10 अक्टूबर को स्कूल से सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन ने 11 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को स्कूल में होने वाली परीक्षा में भी इस छात्र को बैठने की अनुमति नहीं दी।
यहां आपको बता दें कि स्कूल में छात्र का दाखिला आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आने की वजह से हुआ था। इधर स्कूल से छात्र को सस्पेंड किये जाने के बाद छात्र के परजिन स्कूल प्रशासन के फैसले के खिलाफ अदालत पहुंच गए। अदालत में स्कूल के फैसले के खिलाफ य़ाचिका डालते हुए परिजनों ने इसे अवैध, एंटी चाइल्ड और संविधान में दिये गये शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन बताया।
याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस राजीव शाकढेर ने छात्र को अंतरिम राहत दी है। साथ ही साथ कोर्ट ने दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन से जवाब देने के लिए भी कहा है। (और…CRIME NEWS)

