लखनऊ से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने बाइक पर बच्चे के साथ जा रहे दंपति से बैग छीनने की कोशिश की। इसके बाद बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और दंपति बच्चे सहित सड़क पर गिर गए। इस हादसे में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। बच्चे के सिर पर काफी चोट आई जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा। मासूम बच्चे को इस हाल में देखकर तकलीफ हो रही है।

इमोशलन हुए क्रिकेटर RP Singh

वायरल तस्वीर में उसके सिर और चेहरे पर खून बह रहा है। बच्चे को इस हाल में देखकर किसी को भी बदमाशों पर गुस्सा आ सकता है। बच्चे की तस्वीर को देखकर क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह इमोशनल हो गए और उन्होंने यूपी पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया कि “यह बहुत निन्दनीय है! प्रदेश की राजधानी में चेन स्नैचिंग जैसी घटना का आम होना चिंताजनक है। मेरा यूपी पुलिस से निवेदन है कि ने इस विषय का संज्ञान लेते हुए तत्काल ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रणनीति बनाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।”

महिलाओं के साथ ये घटनाएं आम हैं

दरअसल, लखनऊ में बाइक सवार लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां दिनदहाड़े महिलाओं के साथ लूट जारी है। यहां कोई महिलाओं को सोने के जेवरात पहनने में डर लगता है। आजकल महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनायें आम हो चुकी हैं। वहीं अलीगंज में बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे दंपत्ति से पर्स छीनने की कोशिश की जिसके बाद दंपत्ति बाइक से गिर गए औऱ उनके साथ उनके मासूम बच्चे को भी चोटें आईं ।

लखनऊ पुलिस पर उठ रहे सवाल

हाल भी DGP ने आदेश दिये थे कि शहर में प्रतिदिन पैदल मार्च हो,गश्त हो लेकिन इसका असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। राजधानी की पुलिस की लापरवाही की वजह से कई लोगों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। जिन्हें रूटीन खबर की तरह टाल दिया जाता है। लखनऊ की पुलिस के लिए तो ऐसे आदेश हमेशा आते-जाते रहते हैं। वहीं लखनऊ पुलिस का दावा है कि शहर में एक से एक कमांडो तैनात हैं,पत्ता हिलने से पहले पेड़ काट डालते हैं। अब हकीकत क्या है इसे आप भी जानते हैं।

वहीं लखनऊ पुलिस का कहना है कि मालमे को संज्ञान में ले लिया गया है। इसकी जांच के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है। अब देखना है कि इस मामले में कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी होती है।