Bilaspur NCC Camp News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एनसीसी कैंप के दौरान गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर करने के आरोप में शनिवार को सात शिक्षकों सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

छात्रों में से केवल चार ही थे मुस्लिम

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि कोटा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत शिवतराई गांव में 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच आयोजित कैंप के दौरान 159 छात्रों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया। हालांकि उनमें से केवल चार मुस्लिम थे।

अधिकारी ने कहा कि छात्रों के वापस आने और विरोध करने के बाद जांच शुरू की गई, जिसके बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने भी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें – नशे की हालत में रेप, मांस खिलाया, बुर्का पहनने का बनाया दबाव… भोपाल कांड की पीड़िताओं ने सुनाई ‘लव जिहाद’ की खौफनाक कहानी

उन्होंने बताया कि घटना 31 मार्च को हुई थी। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले की जांच के लिए सिटी पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय सबदरा के नेतृत्व में चार सदस्यीय समिति गठित की थी। एसएसपी को जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद शनिवार को मामला दर्ज किया गया।

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला

रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने बताया कि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक दिलीप झा, मधुलिका सिंह, ज्योति वर्मा, नीरज कुमारी, प्रशांत वैष्णव, सूर्यभान सिंह और बसंत कुमार तथा टीम के कोर लीडर-सह-छात्र आयुष्मान चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-196 (बी), 197 (1) (बी) (सी), 299, 302, 190 बीएनएस और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – देर रात घर लौट रही युवती समेत तीन किशोरी संग गैंगरेप, 6 बाइक सवार दरिदों ने जंगल में खींचा और फिर…, दिल दहला रही पूरी घटना

उन्होंने बताया कि कोनी थाने में मामला दर्ज कर केस डायरी को आगे की जांच के लिए कोटा थाने भेज दिया गया है। गौरतलब है कि देश में फिलहाल पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उबाल है। इस बीच इस तरह की घटना का सामने आना विवाद को और बढ़ाने का कारण हो सकता है। ऐसे में पुलिस इन सभी मामलों को बड़ी संवेदनशीलता से ले रही है।