छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक सड़क हादसे का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें दो बाइक सवारों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गए। एक बाइक सवार सड़क के किनारे गिरा तो दूसरा बीच सड़क पर गिर गया। कार सवार मौके से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बाइक सवार को कार ने घसीटा: बता दें कि कार सवार मौके पर रुकने के बाद फिर तेज रफ्तार से भाग गए। इसी दौरान एक बाइक सवार कार में फंसा हुआ था, लेकिन कार सवार इसे नजरअंदाज करते हुए काफी दूर तक घसीट कर ले गया। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवारों को अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवारों में से एक को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

Hindi News Today, 15 December 2019, Hindi Samachar LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी हुआ गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि, “आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाइक पर सवार व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

नया मोटर व्हीकल एक्ट: बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बढ़ते सड़क हादसे को रोकने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया है। इसमें यातायात के नियमों को अनदेखा करने पर जुर्माना के रूप में मोटी रकम वसूली जा रही है।