छत्तीसगढ़ में माओवादियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां के बीजापुर जिले में मंगलवार रात को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की माओवादियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। माओवादियों ने उन पर पुलिस का खबरी होने का आरोप लगाया। पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी।

भारतीय जनता किसान मोर्चा के थे जिला उपाध्यक्ष

पुलिस के बयान के अनुसार, माओवादियों ने 35 साल के कुडियाम माडो को उनके घर से घसीट कर बाहर निकाला और गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। माडो, बीजेपी की किसान इकाई भारतीय जनता किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे।

यह भी पढ़ें – ‘मां काली दर्शन दो…’, घर के अंदर चीख रहा था पुजारी, लोगों ने जाकर देखा तो खड़े हो गए रौंगटे, चौंका रहा पूरा मामला

पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल से प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की बीजापुर राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समिति द्वारा जारी एक पर्चा भी बरामद किया है, जिसमें माओवादियों ने पीड़ित पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया और इस बहाने हत्या को सही ठहराया।

यह भी पढ़ें – झांसी: घर के अंदर घुसा शख्स, धारदार हथियार से काटकर की पति-पत्नी की हत्या, मंजर देख सन्न रह गए लोग

स्थानीय फरसेगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है। रमन सिंह के मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता महेश गागड़ा ने पुष्टि की कि मृतक जिले का बीजेपी नेता था।

अलग-अलग घटनाओं में नौ बीजेपी नेताओं की हत्या

गागड़ा ने कहा, “इस मामले की हाई लेवल जांच होनी चाहिए, क्योंकि बस्तर में मारे गए अधिकांश बीजेपी नेता बीजापुर से हैं।” इस घटना के साथ ही इस साल अब तक बस्तर संभाग में अलग-अलग जगहों पर माओवादी हिंसा में 60 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। गौरतलब है कि जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 के बीच संभाग में अलग-अलग घटनाओं में नौ बीजेपी नेताओं की हत्या की गई है।

आंगनबाड़ी सहायिका की कर दी थी हत्या

गौरतलब है कि बीते दिनों बीजापुर में ही नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वे शव को घर में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।