छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के चार लोगों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। आरोपियों ने पति-पत्नी, बेटा-बेटी सबको मार दिया। उन्होंने पांच साल की बच्ची को भी नहीं छोड़ा, पूरे परिवार के कल्त की शबर से इलाके के लोग दहशत में है।
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना खरसिया थाना क्षेत्र के गांव ठुसुकेला की है और मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (45), उनकी पत्नी सहोदरा उरांव (40), बेटा अरविंद उरांव (12) ओर बेटी शिवांगी उरांव (पांच) के रूप में हुई है।
मामले में खरसिया क्षेत्र के पुलिस अनुमंडलीय अधिकारी प्रभात पटेल ने बताया कि आज सुबह पुलिस को रायगढ़ से 40 किलोमीटर इस गांव के राजीवनगर मोहल्ले के एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तब पीछे बाड़े से दंपति और दो बच्चों का शव गोबर के ढ़ेर से बरामद किया गया। शवों पर कुल्हाड़ी से प्रहार किए जाने के निशान थे।
पुलिस ने कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर से हर मोहल्ले के लोग दहशत में है। आगे कार्रवाई की जा रही है।
