छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने एक-एक कर 3 बच्चों को उफनती नदी में फेंक दिया और फिऱ खुद छलांग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला रायगढ़ का है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद यहां पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है लेकिन भारी बारिश की वजह से पुलिस को तलाशी अभियान चलाने में काफी परेशानी हो रही है। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह घटना रविवार (16-08-2020) की सुबह की है।

युवक की पहचान कार्तिकेश्वर राठिया के तौर पर हुई है। कार्तिकेश्वर इडू गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार्तिकेश्वर अपने 5 साल के बेटे खिरसागर, 3 साल की बच्ची नर्मदा और 8 महीने के बेटे तेज प्रकाश को मोटरसाइकिल से लेकर बारा गांव पहुंचे थे। अचानक गांव के पास बने एक पुल के पास उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रोक दी और एक-एक कर तीनों बच्चों को नदीं में फेंक दिया। इसके कुछ ही देर बाद कार्तिकेश्वर ने भी पुल से नदी में छलांग लगा दी।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कुछ गोताखोरों की मदद से बच्चों और कार्तिकेश्वर की तलाश शुरू की। हालांकि बारिश ज्यादा होने की वजह से तलाशी अभियान चलाने में काफी दिक्कत आई है। किसी की भी तलाश अब तक नहीं की जा सकी है।

वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि पारिवारिक कलह की वजह से कार्तिकेश्वर ने अपने बच्चों को नदी में फेंक दिया और खुद भी छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि कार्तिकेश्वर outh Eastern Coalfields Limited (SECL) में काम करते थे। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि पानी में फेंके गए बच्चों और उनके पिता की तलाश अभी जारी रखी जाएगी। मामले में आगे की तफ्तीश भी जारी है।