Live-In-Relationship Partner Murder: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुर्ग पुलिस ने बताया कि एक विवाहित व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर शादी करने का दबाव डालने पर गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के आरोपी शख्स की पहचान दुर्गा धृतलहरे के रूप में हुई। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

लिव-इन पार्टनर पर पत्नी और बच्चों को छोड़कर शादी करने का दबाव

पूछताछ के दौरान आरोपी दुर्गा धृतलहरे ने पुलिस को बताया कि वेदमती वर्मा नाम की 46 साल की महिला चाहती थी कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर उससे शादी कर ले। इस मुद्दे पर वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे और एक दिन गुस्से में आकर उसने महिला की हत्या करने का फैसला किया। इसके बाद वेदमती वर्मा अपने घर पर मृत पाई गईं। उनके गले में नायलॉन की रस्सी बंधी हुई थी।

पूछताछ के दौरान आरोपी दुर्गा धृतलहरे ने हत्या की बात कबूल कर ली

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि वेदमती वर्मा तलाकशुदा थी और उसके बच्चों की शादी हो चुकी थी। शुरुआत में वह अकेली रहती थीं और जामुल में एक निजी कंपनी में काम करती थीं। पुलिस ने कहा कि वेदमती वर्मा उसी कंपनी में सुरक्षा गार्ड दुर्गा धृतलहरे के साथ रिश्ते में थी। दुर्गा पहले से शादीशुदा था और अपने परिवार के साथ रहती था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वेदमती के साथ उसके घर पर रह रहा था। दुर्गा को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद दुर्गा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बेंगलुरु में लिव-इन पार्टनर की प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर हत्या

इससे पहले 27 अगस्त को बेंगलुरु में 24 साल की एक महिला को उसके लिव-इन पार्टनर ने प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर मार डाला था। केरल के रहने वाले हमउम्र दोनों लोग तीन साल से रिलेशनशिप में थे। बेंगलुरु पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी युवक वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड देवा पर धोखा देने का शक था। इसको लेकर उनके बीच बराबर लड़ाई होती रहती थी जो हिंसक नतीजे पर पहुंच गई। पुलिस उन दोनों के पड़ोसी, सहकर्मी और परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है।

Live In Relationship में अधिकार, किस नज़र से इसे देखता है कानून? क्या लगा सकते हैं Rape का आरोप? Video