छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में चार हथियारबंद लुटेरों ने एक एटीएम में रूपए डालने जा रहे एक वाहन से 1.64 करोड़ रुपए लूट लेने का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार (06 सितंबर) की है। हालांकि, नवागढ़ इलाके में बघुल गांव के निवासियों की सतर्कता के चलते इस वारदात को अंजाम देने में लुटेरे नाकाम रहे। बता दें कि वारदात के कुछ ही घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि वारदात के बारे में बैंक और कैश वैन कंपनी के तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है।

बंदूक का भय दिखाकर किया लूटः बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि यह घटना खंडसारा पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े 11 बजे के करीब हुई है। अधीक्षक के अनुसार, एक निजी कंपनी का कैश वैन नवागढ़ इलाके के भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम में रूपए डालने गया था। इस दौरान वाहन जब झाल और अतरिया गांवों के बीच एक मोड़ पर पहुंचा तभी उसका एक टायर पंचर हो गया। उन्होंने बताया कि उसके बाद जब सशस्त्र सुरक्षा गार्ड और चालक टायर बदल रहे थे तभी नकाबपोश चार लोग एक कार से वहां आ पहुंचे। इसके बाद बंदूक का भय दिखाकर उन्हें वाहन का ताला खोलने को कहा। इस तरह कैश वैन से लूट की गई।

National Hindi News, 6 October 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें 

लुटेरे पैसों से भरा बक्सा समेत गार्ड की बंदूक भी ले गएः मामले में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया, ‘आरोपी इसके बाद 1.64 करोड़ रुपए वाला बक्सा लेकर फरार हो गए। वे अपने साथ सुरक्षा गार्ड की बंदूक भी ले गए।’ उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत ही बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए इलाके के कई जगहों पर नाकेबंदी भी की थी।

लुटेरे के पास से लूटे हुए पैसे बरामदः ठाकुर के अनुसार, लुटेरे बघुल गांव में अपनी कार छोड़ गए थे। बता दें कि वे भागने की फिराक में ही थे, तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। उनका पीछा कर उनमें से तीन को पकड़ लिया गया था। मामले में एसपी ने बताया कि लुटेरों के पास से रूपए सहित बक्सा भी बरामद कर लिया गया है।