छत्तीसगढ़ के बलोड जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नौवीं की छात्रा ने स्कूल में काउंसलिंग सेशन के दौरान एक चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उसके गांव के दो लोगों ने चार साल तक उसका रेप किया। जिसके चलते वह लगातार पढ़ाई में पिछड़ती जा रही थी और परीक्षा में भी फेल हो गई। फिलहाल प्रिंसिपल ने बच्ची की बात सुनकर पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि एक आरोपी पहले से ही रेप के आरोप में जेल की सजा काट चुका है।

कैसे हुआ खुलासा: टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक बलोड जिले के एक स्कूल में स्टूडेंट की काउंसलिंग के जरिए परीक्षा में उनके फेल होने की वजह जानने की कोशिश जा रही थी। इस दौरान जब नौवीं की छात्रा से पढ़ाई में पिछड़ने और फेल होने की वजह पूछी गई तो उसने प्रिंसिपल के सामने बताया कि उसके गांव के दो लोगों ने चार साल तक उसका रेप किया। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रिंसिपल की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि एक आरोपी पहले भी रेप के मामले में जेल की सजा काट चुका है। यही नहीं इस घटना के बाद उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी।

National Hindi News, 02 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

स्कूल के टीचर का बयान: इस पूरे मामले में स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल का कहना है कि स्टूडेंट (पीड़िता) कक्षा 7 तक पढ़ाई में काफी तेज थी और बातचीत में भी काफी खुले विचारों वाली थी लेकिन अचानक लगातार परीक्षाओं में उसका परफॉर्मेंस बिगड़ने लगा और 9वीं क्लास में तो वह फेल ही हो गई। इसके बाद टीचर ने जब नोटिस करना शुरू किया तो स्टूडेंट बहुत गुमसुम और स्कूल की किसी भी एक्टिविटी में उसकी कोई रुचि नहीं रह गई थी। इसके बाद टीचर्स ने बच्चों की काउंसिलिंग में जब पीड़ित बच्ची से पूछताछ शुरू की तो वह पहले हिचकिचाई लेकिन जब प्रिंसिपल और टीचर डटे रहे तो उसने अपनी आपबीती सुना दी।

छठी क्लास में किया था रेप: पीड़िता के मुताबिक छठी क्लास में उसके एक पड़ोसी जिसकी उम्र करीब 35 साल थी ने चॉकलेट का लालच देकर पहले तो उसे पीटा और फिर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर स्कूल से लौटने का उसका इंतजार करता और फिर जबरन रेप करता। इस दौरान आरोपी द्वारा मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके चलते बेतहाशा दर्द के बाद भी वह डर के मारे अपना मुंह नहीं खोल सकी। पीड़िता ने आगे बताया कि कुछ दिन वह आरोपी अपने साथ एक दूसरे आदमी को भी लाने लगा और मेरा दोनों ने साथ मिलकर रेप किया। इस हादसे के बाद से पीड़िता का मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा, जिसका असर पढ़ाई और उसके व्यवहार में साफ़ झलकने लगा।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: पीड़िता की शिकायत पर प्रिसिंपल ने उसके माता-पिता और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पॉक्सो ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है, मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है।