Chhatisgarh News: अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद 12 साल तक फरार रहने वाले एक शख्स को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बीते 12 साल से अलग-अलग जिलों में बार-बार अपनी पहचान और पता बदलकर पुलिस से बच रहा था। लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पत्नी की जिंदा जलाकर की थी हत्या

जानकारी अनुसार 12 साल पहले झगड़े के बाद अपनी पत्नी को आग लगाकर मार देने वाला शख्स अपराध के बाद मौके पर से भाग गया था। पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी दोनों शराब के आदी थे। वो साथ ही शराब पीते थे। शराब के नशे में ही हत्या हुई थी। पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने के बाद आरोपी फरार हो गया था। जबकि महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

इसी बीच पुराने मामलों की रूटीन रिव्यू के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी की राजनांदगांव में मौजूद होने की बात पता चली। सूचना की पुष्टि करने के बाद, नेवई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग जिलों में भेष बदलकर अलग-अलग काम कर रहा था।

एएसपी भिलाई सुख नंदन राठौड़ ने बताया कि आरोपी बहुत चालाक था। वो बार-बार जगह बदलता था। कभी-कभी वो अपनी बेटी के घर पर भी छिपता था। कभी-कभी अलग-अलग जिलों में मजदूर के रूप में काम करता था। उसकी इसी प्लानिंग ने उसे 12 साल तक पुलिस की पहुंच से दूर रखा।

वो आदमी बहुत ज्यादा चतुर था : एएसपी राठौड़

राठौड़ ने कहा, “वो आदमी बहुत ज्यादा चतुर था, पुलिस को गुमराह करने के लिए बार-बार अपना पता और पहचान बदलता रहता था। हालांकि, लगातार प्रयासों से, हम उसे ट्रैक करने और उसे गिरफ्तार करने में सफल रहे।”