तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इलेक्ट्रॉनिक आरी से अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। इंजीनियर ने इस घटना के बाद के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इंजीनियर ने इस घटना को अपनी शादी की सालगिरह मनाने के बाद में अंजाम दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार के दिन और चेन्नई के पल्लावरम इलाके की है। मृतक इंजीनियर की पहचान 41 वर्षीय प्रकाश के रूप में हुई है। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने इन मौतों के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया। अन्य मृतकों की पहचान गायत्री (39), नित्या श्री (13) और पी हरिकृष्णन (8) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे क्रमश: नौवीं और दूसरी कक्षा में पढ़ते थे।
मामला तब प्रकाश में आया जब प्रकाश के ससुर रमनन शनिवार सुबह अपनी बेटी गायत्री को प्रसाद देने के लिए घर पहुंचे। रमनन ने घर में लाशों को खून से लथपथ देखा। सभी पीड़ितों की गर्दन पर कटने के निशान थे। पुलिस को संदेह है कि इंजीनियर ने अपने परिवार के सदस्यों की आरी से हत्या करने से पहले उन्हें नशीला पदार्थ दिया होगा।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रकाश कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी गायत्री इलाके में ही एक हर्बल दवा की दुकान चला रही थी। पुलिस का मानना है कि भारी कर्ज के बोझ के चलते सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह कदम उठाया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि प्रकाश ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी पत्नी के कारोबार को चलाने के लिए कर्ज लिया था।
पुलिस ने पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों के हवाले से कहा कि वह कर्ज नहीं चुका पाया था और रकम करीब 10 लाख रुपये थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सबूत के साथ घर में बचे हुए खाने के नमूने भी इकट्ठा कर लिए थे, ताकि पता लगाया जा सके कि भोजन में कोई दवा तो नहीं मिलाई गई थी।