गुजरात के अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले को स्टेडियम में बैठ कर देखने की चाह रही हर किसी की रही है। एक महीना पहले ही टिकट बुकिंग फुल दिखाने लगी थी। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी टिकट हासिल करने के दूसरे तरीके अपना रहे हैं। मैच टिकट बेचे जाने से जुड़ा एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति को कथित तौर पर खुद को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) का एजेंट बताने और शनिवार के भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच के लिए 41 टिकट देने के वादे पर एक व्यक्ति से 2.68 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

आनंदनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर वीएम देसाई ने कहा कि शिकायतकर्ता मसरी कंदोरिया को 22-23 सितंबर के बीच जय शाह नामक व्यक्ति का फेसबुक पेज मिला जिसने खुद को जीसीए का एजेंट होने का दावा किया था और भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकट देने का वादा कर रहा था।
अधिकारी ने बताया कि कंदोरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताए गए मोबाइल नंबर पर शाह से संपर्क किया और दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए 41 टिकट मांगे जिसके लिए उन्होंने आरोपी को 2.68 लाख रुपये ट्रांसफर किए।

शिकायत में क्या कहा गया है?

शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों ने जय शाह को 15 टिकटों के पहले सेट के लिए 90,000 रुपये का भुगतान किया, फिर अन्य पांच टिकटों के लिए 30,000 रुपये का भुगतान किया। उन्हे इसके बाद जब कोई टिकट नहीं मिला तो वह चौंक गए।

शाह को शुक्रवार को उल्लंघन के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसपर विश्वास, धोखाधड़ी और अन्य अपराध के तहत मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले अहमदाबाद पुलिस ने नकली मैच टिकट बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था।