दिल्ली के चांदनी चौक में नकली पुलिस वाले द्वारा एक ज्वैलर के कर्मचारी को धमका कर 1 करोड़ रुपए की लूट करने का मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि आरोपी ने पीड़ित ठाकोर अजीत का मोबाइल फोन भी छिन लिया है। शिकायतकर्ता अजीत के अनुसार, आरोपी ने उसे धमका कर दोनों बैग ले गया जिसमें 60 और 40 लाख रुपए थे। मामला बुधवार (25 सितंबर) का है। बता दें कि कोतवाली में इसकी शिकायत ज्वैलर की दुकान में काम कर रहे कर्मचारी अजीत ने की है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
क्या है पूरा मामलाः पीड़ित ठाकोर अजीत के अनुसार, 25 सितंबर को वह अपने साथी राकेश के साथ बाराखंभा गया था। इसके बाद उसने राकेश को पास से कुछ समान लेने को भेजा। इस बीच अजीत को एक व्यक्ति ने नोटों से भरे तीन बैग दिए। अजीत द्वारा बैग चेक करने पर 500-500 के नोट दिखाई मिले। पीड़ित ने बताया कि जब वह बैग को लेकर छत्ता रेल की ट्रफिक लाइट पर पहुंचा तो वहां पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति ने बैग के बारे में पूछताछ की। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पीड़ित घबड़ा गया और इसके बाद वह दो बैग लेकर ऑटो से नीचे उतर गया। वहीं इस बीच उसका साथी मौके की गंभीरता को समझते हुए एक बैग लेकर वहां से भाग गया।
लुटेरे ने ऐसे लूटे कर्मचारी कोः पीड़ित अजीत ने पुलिस से शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी ने इसके बाद उसे अपनी कार में बैठा लिया और लालकिले की ओर ले गया। आरोपी पीड़ित को कार में घुमाता रहा और शांति वन होते हुए हनुमान मंदिर ले गया। इस बीच मौका पाकर लुटेरे ने अजीत का मोबाइल फोन भी छिन लिया।
नोटों से भरे बैग लेकर आरोपी फरार हो गयाः पुलिस को पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसका मोबाइल छिन कर उसे हनुमान मदिंर के फ्लाईओवर के नीचे उतार दिया। इसके साथ वह जाते समय अजीत से दोनों बैग भी लूट ले गया। मामले की जानकारी दुकान के मालिक को देने के बाद ही पुलिस में केस दर्ज किया गया है। पुलिस पीड़ित द्वारा बताए गए आधार पर आरोपी की तलाश में लगी है।
