Chandigarh Fire Cracker Viral Video: दिवाली में पटाखे जलाने का बहुत से लोगों को शौक होता है। लोग हजारों रुयपे के पटाखे जला देते हैं। हालांकि, इस रील के दौर में लोग पटाखे तो जला ही रहे हैं, साथ-साथ पटाखे जलाने के दौरान रील भी बना रहे हैं। खुद को वायरल करने के लिए लोग खतरनाक स्टंट कर रहे हैं।
लोगों को केवल वायरल होने की परवाह
कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर बस यही लगता है कि इन्हें केवल वायरल होने की परवाह है, रील की परवाह है, अपने जान की नहीं। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पुलिसिया कार्रवाई का सामना भी करना पड़ता है।
चंदीगढ़ से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिवाली के अवसर पर कुछ लोगों ने एक कार की छत को रॉकेट लॉन्चर बना दिया है। कार की छत पर रखे स्काई शॉट के डब्बे से एक के बाद एक कई रॉकेट लॉन्च हो रहे हैं।
तेज रफ्तार से जा रही थी कार
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार तेज रफ्तार से जा रही है। वहीं, कार की छत से एक के बाद एक रॉकेट लॉन्च हो रहा है। इस दौरान तेज चिंगारी मिकल रही है। लेकिन इसकी कार में बैठे लोगों को परवाह नहीं है।
हालांकि, इस शरारत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस कार की पहचान और उसमें सवार लोगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि गाड़ी में बैठे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।