Chandigarh University Girls Leaked Videos Row: पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो लीक विवाद के कैंपस में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। अब तक देशभर में चर्चा का विषय बन चुके इस मामले में एक छात्रा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 2 हॉस्टल वार्डन को हटा दिया गया है। वहीं, तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

ऑल वीमेन SIT करेगी मामले की जांच

इस पूरे मामले में छात्र/छात्राओं ने प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना खत्म कर दिया है। साथ ही निजी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 24 सितंबर तक क्लास चलने तक रोक लगा दी है। ऐसे में आस-पास के शहरों के कई छात्र घर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा, मामले में बड़ा अपडेट यह भी है कि सरकार ने एक तीन सदस्यीय ऑल वीमेन SIT गठित की है जो कि गहनता से केस के हर पहलुओं को टटोलेगी।

वॉशरूम इस्तेमाल करने में डर रही छात्राएं

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कल शाम विरोध प्रदर्शन के दौरान एनडीटीवी से बात करते हुए कई छात्राओं ने कहा था कि वे अब वॉशरूम का इस्तेमाल करने से भी डर रही हैं। ऐसे में पुलिस ने इस एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है कि कहीं हॉस्टल में हिडेन कैमरे तो नहीं लगाए गए हैं।

DGP पंजाब ने दी जानकारी

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि “पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव की देखरेख में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय ऑल वीमेन एसआईटी का गठन किया गया है। मामले में तीन गिरफ्तारियां हुई हैं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (मोबाइल फोन) को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

क्या था मामला और छात्राओं के आरोप

इस यूनिवर्सिटी वीडियो लीक विवाद में छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक छात्रा ने अपने हॉस्टल की करीब 60 छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट कर शिमला के एक युवक को भेजे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस युवक द्वारा इनमें से कुछ वीडियोज को सोशल मीडिया और अश्लील वेबसाइटों पर अपलोड कर दिया गया था।

हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि लड़की ने खुद के वीडियो शूट किए थे और उन्हें युवक के साथ साझा किए थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नवनीत सिंह विर्क ने बताया था कि पुलिस को लड़की के फोन में केवल चार वीडियो मिले। किसी अन्य लड़की का कोई भी वीडियो अब तक नहीं मिला है।