Chandigarh Burglaries: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सबसे सुरक्षित इलाकों में बीते दिनों में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात महीनों में चोरी के 54 मामले सामने आए हैं। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरी के ज्यादातर मामले पुलिस विभाग के दक्षिण पश्चिम, दक्षिण और उत्तर पूर्व उप-मंडलों में दर्ज किए गए थे।
क्राइम पैटर्न पर नजर रखने वाली मोडस ऑपरेंडी शाखा के अधिकारी ने क्या बताया
अपराध पैटर्न पर नजर रखने वाली मोडस ऑपरेंडी शाखा (MOB) के एक अधिकारी कहते हैं, “गर्मी की छुट्टियों के महीनों के दौरान चोरी और उससे मिलती-जुलती वारदातों की संख्या बढ़ने की आशंका हमेशा बनी रहती है। जून और जुलाई में काफी समय के अंतराल के बाद पुलिस को चोरी की घटनाओं की सूचना दी गई। इसका मुख्य कारण है कि घर के मालिकों को उनके लौटने पर चोरी के बारे में पता चला।
पुलिस बोलीं- दर्ज होने लगी चोरी की ज्यादा घटनाएं, इस महीने घटे आंकड़े
एसएसपी (SSP UP) कवरदीप कौर कहती हैं, ”दरअसल, चोरियों की रिपोर्ट की जा रही है लेकिन मैं कहूंगा कि पिछले महीनों की तुलना में इस महीने ये संख्या कम हैं। चोरी की वारदातों और चोरों की पहचान बढ़ा दी गई है। हाल ही में रिपोर्ट की गई चोरियों को सुलझाने के लिए निर्देश जारी किए गए, जिनमें सेक्टर 9 में दो और सेक्टर 28 में एक चोरी शामिल है।
सेक्टर 9 में एक घर से करोड़ों की चोरी, घरेलू नौकर से पूछताछ
हाल ही में हुई चोरी की बड़ी घटना में चोर 17 जुलाई से 20 जुलाई के बीच सेक्टर 9 में एक घर से 1 करोड़ रुपये कीमत के सोने के गहने, 2.50 लाख रुपये और ब्रिटिश पाउंड ले गए। घर के मालिक अमन राय ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि वह अपनी पत्नी के साथ 17 जुलाई को श्रीनगर गए थे और 20 जुलाई को लौटने पर उन्होंने घर को बिखरा हुआ पाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपना घर अपने नौकर की देखभाल में छोड़ दिया था। नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सेक्टर 28 में अमेरिका की एक एनआरआई महिला के घर चोरी
इसी बीच बीते बुधवार की रात चंडीगढ़ सेक्टर 28 में अमेरिका की एक एनआरआई महिला के घर चोरी हो गई। गुरुवार रात सेक्टर 28 में चोर करीब 10 लाख रुपये के सोने के गहने, 4 लाख रुपये नकद, आयातित कलाई घड़ियां और चार पश्मीना शॉल ले गए। महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।