Sushant Singh Rajput Case में बिहार पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि CBI से पहले मुंबई पुलिस द्वारा सुशांत के घर में जाना एक बड़ा प्रश्न है। मुंबई पुलिस और कुछ राजनेताओं की भूमिका सुशांत सिंह को न्याय दिलाने की नहीं थी। मुंबई पुलिस को CBI का सहयोग करना चाहिए।

इसी बीच, सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने पत्रकारों से बोले हैं- मुझे समझ नहीं आता रिया किस हैसियत से मॉर्च्यूरी में गई। आठ जून को उनका लिविंग रिलेशनशिप भी खत्म हो गया था। उसके बाद सुशांत की जिंदगी में उनका कोई स्टेटस नहीं था। अगर वो गई हैं तो गैर कानूनी तरीके से गई।

बकौल वकील, “अगर मुंबई पुलिस ने रिया को इसकी इजाज़त दी तो मुंबई पुलिस को जवाब देना होगा कि किस हैसियत से उन्होंने रिया को इजाज़त दी।” बता दें कि सुशांत राजपूत की मौत की जांच CBI ने शुरू कर दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में शामिल कुछ पुलिसवालों से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है। CBI की तीन टीमें इस केस की जांच में जुटी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि कुल 16 सदस्यीय टीम इस केस की जांच कर रही है। सीबीआई की एसआईटी टीम बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मिलने पहुंची। सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस से इस मामले के फॉरेंसिक सबूत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सभी के दर्ज बयान से संबंधित डॉक्यूमेंट अपने पास लेगी।

Live Blog

Highlights

    18:28 (IST)21 Aug 2020
    ईडी ने धनशोधन मामले में सुशांत की बहन से पूछताछ की

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को राजपूत की बड़ी बहन प्रियंका सिंह से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज किया गया। समझा जाता है कि ईडी राजपूत की आमदनी, उनके निजी तथा पेशेवर सौदों के बारे में सूचना हासिल करना चाहती है जिनके बारे में प्रियंका को जानकारी है। ईडी ने इससे पहले राजपूत के पिता के के सिंह तथा उनकी एक और बहन मीतू सिंह के बयान दर्ज किये थे। राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत मिले थे। उनकी चार बहनें हैं। एजेंसी ने बृहस्पतिवार को मुंबई में फिल्म निर्देशक रूमी जाफरी के बयान भी दर्ज किये थे।

    17:59 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत के कुक नीरज से पूछे गए कई सवाल

    नीरज से सीबीआई ने पूछा कि 13 जून को क्या-क्या हुआ था? कमरे में कौन-कौन मौजूद था...सुशांत के साथ कौन देर तक जागा था एक्टर का मूड कैसा था....इसके साथ ही सुशांत के डिनर करने, अपने कमरे में जाने के बारे में भी सवाल-जवाब हुए हैं। ऐसी उम्मीद है कि सीबीआई को कई अहम सुराग इस पूछताछ में मिले हैं।

    17:20 (IST)21 Aug 2020
    क्या कहा चाबी वाले ने? पढ़ें

    रफीक आगे कहते हैं कि मुझे लोकेशन के बारे में बताया गया। मैं अपने साथी के साथ वहां पहुंचा तो मुझे छठे माले पर लेकर जाया गया। वहां मुझे ताला खोलने के लिए कहा। मैंने कुछ मिनट तक कोशिश की उसे खोलने की लेकिन बाद में मैंने कहा इसे तोड़ना पड़ेगा। मुझे बोला गया कि कमरे के अंदर से अगर कोई आवाज आती है तो तुम काम रोक देना। वह एक कंप्यूटराइज लॉक था। मुझे उसे हठौड़ी से तोड़ना पड़ा। जैसे ही मैंने ताला तोड़ा मुझे दो हजार रुपये देकर भेज दिया। मुझे अंदर का कुछ नहीं देखने दिया और न ही जाने दिया।'

    17:19 (IST)21 Aug 2020
    क्या कहा चाबी वाले ने? पढ़ें

    रफीक आगे कहते हैं कि मुझे लोकेशन के बारे में बताया गया। मैं अपने साथी के साथ वहां पहुंचा तो मुझे छठे माले पर लेकर जाया गया। वहां मुझे ताला खोलने के लिए कहा। मैंने कुछ मिनट तक कोशिश की उसे खोलने की लेकिन बाद में मैंने कहा इसे तोड़ना पड़ेगा। मुझे बोला गया कि कमरे के अंदर से अगर कोई आवाज आती है तो तुम काम रोक देना। वह एक कंप्यूटराइज लॉक था। मुझे उसे हठौड़ी से तोड़ना पड़ा। जैसे ही मैंने ताला तोड़ा मुझे दो हजार रुपये देकर भेज दिया। मुझे अंदर का कुछ नहीं देखने दिया और न ही जाने दिया।'

    17:19 (IST)21 Aug 2020
    क्या कहा चाबी वाले ने? पढ़ें

    रफीक आगे कहते हैं कि मुझे लोकेशन के बारे में बताया गया। मैं अपने साथी के साथ वहां पहुंचा तो मुझे छठे माले पर लेकर जाया गया। वहां मुझे ताला खोलने के लिए कहा। मैंने कुछ मिनट तक कोशिश की उसे खोलने की लेकिन बाद में मैंने कहा इसे तोड़ना पड़ेगा। मुझे बोला गया कि कमरे के अंदर से अगर कोई आवाज आती है तो तुम काम रोक देना। वह एक कंप्यूटराइज लॉक था। मुझे उसे हठौड़ी से तोड़ना पड़ा। जैसे ही मैंने ताला तोड़ा मुझे दो हजार रुपये देकर भेज दिया। मुझे अंदर का कुछ नहीं देखने दिया और न ही जाने दिया।'

    17:18 (IST)21 Aug 2020
    खुलासा! चाभी बनाने वाले को अंदर नहीं जाने दिया गया

    दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के महत्वपूर्ण विटनेस का बयान सामने आया है। दरअसल, सुशांत का कमरा अंदर से लॉक था, उसे खुलवाने के लिए एक चाभी वाले को बुलाया गया था। उस चाभी वाले का कहना है कि जब कमरा खोला गया तो उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। रफीक चाभीवाला ने 'जी न्यूज' से बातचीत में कहा कि मुझे सिद्धार्थ पिठानी के पास से 14 जून को दोपहर करीब 1:05 बजे फोन आया। उन्होंने बांद्रा में एक कमरे का ताला खोलने के लिए कहा। मैंने उनसे दरवाजे के लॉक की फोटो व्हॉट्सऐप पर शेयर करने के लिए कहा। तब तक मुझे नहीं पता था कि वह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर है। मैं सिद्धार्थ पिठानी को भी नहीं जानता था। बाद में जब मीडिया रिपोर्ट्स में उनको देखा तो मैं पहचान पाया। 

    17:07 (IST)21 Aug 2020
    रिया, सुशांत के परिवार से नहीं थे फिर अस्पताल कैसे गईं? CBI करेगी जांच

    सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नई बातें सामने आ रही हैं। बता दें कि सुशांत केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसी बीच रिया का कूपर अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है जहां सुशांत का शव रखा गया था। 'Times Now' ने इस वीडियो को शेयर कर बताया कि एक्ट्रेस 45 मिनट तक कूपर अस्पताल में थीं। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई के सूत्रों ने सवाल उठाए हैं कि रिया, सुशांत के परिवार से नहीं थीं तो फिर वह 2 लोगों के साथ अस्पताल कैसे गई थीं। सीबीआई अब इसकी जांच करेगी।

    16:59 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन से हुई पूछताछ..

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में अभिनेता की बड़ी बहन प्रियंका सिंह से पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज किया गया। अभिनेता के बैंक के अकाउंट डिटेल से पता चला कि नॉमिनी में प्रियंका सिंह का नाम है। समझा जाता है कि ईडी राजपूत की आमदनी, उनके निजी और पेशेवर सौदों के बारे में सूचना हासिल करना चाहती है जिनके बारे में प्रियंका को जानकारी है।

    16:43 (IST)21 Aug 2020
    Sushant Singh Case: भाजपा नेता युवा नेता पर साधा निशाना, कही यह बात...

    सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने एक 'युवा पॉलिटिशन' की भूमिका पर ऊंगली उठाई है। उन्होंने कहा कि इस हाई प्रोफाइल मामले में अपनी छवि चमकाने के मकसद से एक युवा नेता पूरी प्लानिंग के तहत खुद ही सीबीआई के सामने जा सकता है। बीजेपी नेता नखुआ ने हालांकि किसी का स्पष्ट तौर पर नाम नहीं लिया। उन्होंने बताया, 'बहुत भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक एक युवा नेता अपनी इमेज बचाने के लिए खुद सीबीआई के सामने जा सकता है। आज या कल में यह नेता खुद से ही सीबीआई की टीम के सामने पूछताछ के लिए जा सकता है। बहुत तगड़ी PR रणनीति की प्लानिंग की जा रही है।'

    16:12 (IST)21 Aug 2020
    नीरज का बयान बेहद अहम...

    सीबीआई ने नीरज का बयान सबसे पहले ल‍िया है। सुशांत की मौत के वक्त कुक नीरज भी मौजूद था। माना जा रहा है कि नीरज का बयान काफी अहम है। नीरज ने मीडिया को बताया था कि सुशांत ने उनसे 1 ग्लास पानी मांगा था। नीरज ने ये भी बताया था कि वह दरवाजा कभी अंदर से बंद नहीं करते थे।

    16:01 (IST)21 Aug 2020
    Sushant Singh Rajput: डीसीपी दहिया से भी होगी पूछताछ?

    सीबीआई नीरज के साथ ही अब सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की कोश‍िश यही है कि वह सबसे पहले उन गवाहों से पूछताछ करे, जो मौका-ए-वारदात पर मौजूद थे। इसके बाद सुशांत के स्‍टाफ केशव, उनके दोस्‍त महेश शेट्टी और सिद्धार्थ पीठानी से भी पूछताछ हो सकती है। सीबीआई की टीम डीसीपी परमजीत दहिया से भी पूछताछ कर सकती है।

    15:40 (IST)21 Aug 2020
    CBI को मिली CCTV फुटेज- रिपोर्ट में दावा

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीबीआई को सुशांत के अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज भी मिल गई है। इस फुटेज को फॉरेंसिक टीम को भेजा जाएगा, जो इसकी जांच करेगी। फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने की कोश‍िश करेगी कि कहीं इस फुटेज के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। तमाम ऐसे आरोप लगे हैं कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे, क्‍योंकि सुशांत के घर एक युवा नेता पहुंचे थे। जाहिर तौर पर सीबीआई के लिए यह फुटेज बहुत मायने रखती है।

    15:24 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत मौत केस: जानिए किन अधिकारियों के कंधे पर है जांच की जिम्मेदारी...

    सीबीआई की एसआईटी का नेतृत्व सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर कर रहे हैं। उनके अलावा गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव इस टीम का हिस्सा हैं। ये सभी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करेंगे।

    14:53 (IST)21 Aug 2020
    बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची सीबीआई

    सुशांत सिंह राजपूत मामले में डीसीपी जोन-9 अभिषेक त्रिमुखे से केस डायरी लेकर सीबीआई की टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन रवाना हो गई है। सीबीआई टीम ने वहां से केस डायरी और जरूरी दस्‍तावेज लिए हैं। यहां वह जांच से जुड़े अधिकारियों से बात करेगी।

    14:41 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत के बांद्रा फ्लैट विजिट करेगी सीबीआई

    CBI की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित फ्लैट मालिक के केयरटेकर से की बात की है। यह वहीं फ्लैट है जहां पर सुशांत रह रहे थे। केयरटेकर को कहा गया है कि सीबीआई की टीम फ्लैट विजिट करेगी औऱ वो घर की चाबी अपने पास रख लें।

    14:24 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत का मूड कैसा था? कूक से पूछताछ जारी

    सुशांत केस में कुक नीरज से पूछताछ जारी है। सीबीआई की टीम नीरज से 13 जून की रात के बारे में पूछताछ कर रही है। उस दिन क्या हुआ था? कौन रूम में थे? सुशांत अपने फ्लैटमेड के साथ कितनी देर रहे थे? सुशांत का मूड कैसा था? ऐसे कई सारे सवाल हैं जिनको लेकर सीबीआई कुक से पूछताछ कर रही है।

    14:01 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत की सुसाइड का डमी टेस्ट होगा?

    सबूत मिलते ही सुशांत के घर पर सीबीआई की टीम डमी टेस्‍ट करेगी। फॉरेंसिक की टीम इस दौरान सुशांत के वजन और ऊंचाई की एक डमी को पंखे से लटकार क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी और यह जांच करेगी कि क्‍या पंखा इतना वजन झेल पाने में सक्षम है। इस दौरन कई अहम बातें सामने आ सकती हैं।

    13:46 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत केस: 3 फोन-लैटपॉप जब्‍त, महेश शेट्टी से भी होगी पूछताछ

    जानकारी के मुताबिक, पुलिस से सीबीआई ने केस डायरी के अलावा तीन मोबाइल फोन और सुशांत का लैपटॉप जब्‍त किया है। इसके साथ ही सुशांत के बेडरूम में वारदात के वक्‍त बिछी हुई चादर और वह हरा कपड़ा भी ले लिया है, जिससे सुशांत पंखे से लटके थे। सीबीआई शुक्रवार को ही सुशांत के दोस्‍त महेश शेट्टी का भी बयान दर्ज करने वाली है।

    13:21 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से होगी पूछताछ? CBI तैयार

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई की टीम पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल से पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश करेगी कि यह हत्या है या आत्महत्या? सीबीआई इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा नियुक्त किए गए डीसीपी की मदद से सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। कहा जा रहा है कि यह पूछताछ मुंबई में सीबीआई स्थित कार्यालय में होने की संभावना है.

    13:08 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत सिंह केस: जब तक सबूत नहीं, तब तक गिरफ्तारी नहीं

    सीबीआई अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वह मौत के मामले में किसी भी संदिग्ध को तब तक गिरफ्तार नहीं करेगी जब तक कि उनके खिलाफ कोई ठोस और ठोस सबूत नहीं मिलता। सीबीआई सूत्रों ने एएनआई को बताया है कि विशेष जांच दल के अधिकारी और एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ मुंबई में सुशांत के आवास पर क्राइम सीन की फिर से जांच करेगी।

    12:50 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत की मौत: CCTV फुटेज से सच आएगा सामने?

    मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सीसीटीवी फुटेज सौंपा है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फुटेज को देखने के बाद सच सामने आएगा। इतना ही नहीं सीसीटीवी डीवीआर और बिल्डिंग का वो कैमरा जिसमें 13 से लेकर 14 जून तक की रिकॉर्डिंग हुई है उसको लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा उस जगह पर मौजूद फॉरेंसिक स्पॉट भी सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी।

    12:39 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत के कपड़े, CCTV फुटेज सीबीआई को सौंपी जाएगी...

    बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की फॉरेंसिक रिपोर्ट, घटनास्थल की पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटॉप, कपड़े जिन्हें पहनकर उनकी डेडबॉडी फंदे से झूलती मिली थी, मोबाइल की सीडीआर एनालाइसिस, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, कंबल, वो बेडशीट जो सुशांत के कमरे में थी, वो कपड़ा जिसका फंदा बनाकर सुशांत ने कथित तौर से फांसी लगाई, कुर्ता, मग-प्लेट जिसमें जूस पिया, सीसीटीवी की डीवीआर जैसी तमाम चीजें सीबीआई को सौंप सकती है।

    12:32 (IST)21 Aug 2020
    सीबीआई की 3 टीमें कर रही जांच, पढ़ें डिटेल में

    सीबीआई की एक टीम केस डायरी, क्राइम सीन के फोटोग्राफ, ऑटोप्सी रिपोर्ट, मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान की कॉपी जुटाने की जिम्मेदारी संभालेगी। दूसरी टीम, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोगों, सुशांत के पूर्व मैनेजर, उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। सुशांत की मौत के दिन मौके पर मौजूद रहे सभी लोगों के बयान फिर से दर्ज किए जाएंगे। तीसरी टीम, प्रोफेशनल रंजिश के एंगल से जांच करेगी। बॉलीवुड के नामी लोगों और सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से भी पूछताछ करेगी। सीन ऑफ क्राइम को री-क्रिएट करने का जिम्मा भी इसी टीम को दिया गया है।

    12:11 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत की मौत से किसको फायदा? CBI कर रही जांच

    सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई की टीम कितने दिन में अपना काम पूरा करेगी, इसे लेकर कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है। इस केस में सुशांत की मौत हत्या से हुई या आत्महत्या से इस बारे सीबीआई पता लगाने की कोशिश कर रही है। सीबीआई ये भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि अभिनेता की मौत से किसको फायदा होगा।

    11:58 (IST)21 Aug 2020
    जानिए सीबीआई की टीम में हैं कितने सदस्य...

    सीबीआई ने सुशांत सिंह की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक तीन टीमें तैयार की गई हैं जिनमें कुल 16 अफसर हैं। टीम कल दिल्ली आ गई थी और जानकारी के मुताबिक मुंबई के सांताक्रूज में एयरपोर्ट पर एक टीम मीटिंग कर रही है। सीबीआई के कुछ अधिकारी सुशांत के कुक से पूछताछ कर रही है।

    11:39 (IST)21 Aug 2020
    Sushant Singh Dead Case: सबसे पहले क्राइम सीन पर पहुंची जो टीम CBI करेगी उनसे पूछताछ

    सीबीआई के अधिकारी मुंबई पुलिस की उस टीम से भी पूछताछ करेगी, जो सबसे पहले क्राइम सीन पर पहुंची थी। सूत्रों ने बताया है कि मुंबई पुलिस के अधिकारियों, अन्य सदस्यों और सुशांत सिंह के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। इतना ही नहीं सीबीआई उन सभी संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ करेगी, जिनसे मुंबई पुलिस पहले पूछताछ कर चुकी है।

    11:25 (IST)21 Aug 2020
    मुंबई पुलिस से जरुरी दस्तावेज लेगी सीबीआई की टीम

    बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची सीबीआई की टीम इस केस से संबंधित जरुरी दस्तावेज अपने पास लेगी। सीबीआई की एसआईटी के वहां पहुंचने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

    11:22 (IST)21 Aug 2020
    मुंबई में क्राइम सीन रीक्रियेट करेगी CBI, रिया की बढ़ेंगी मुश्किलें

    गुरुवार को सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच गई। सीबीआई की एसआईटी ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। शुक्रवार को सुशांत सिंह के कुक नीरज से पूछताछ हुई है। ऐसी उम्मीद है कि जल्दी ही सीबीआई की टीम सुशांत सिंह के घर जाकर क्राइम सीन रीक्रियेट कर सकती है। उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को सीबीआई द्वारा जल्दी ही समन भेजे जाने की बात भी सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस मामले में अभिनेता के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर अपने बेटे को सुसाइड के लिए उकसाने का आऱोप लगाया है।

    11:18 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत सिंह के घर जाएगी सीबीआई की टीम?

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई की टीम एक्शन में दिख रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई में सीबीआई की एसआईटी जल्दी ही बांद्रा स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर पर जा सकती है। अगले कुछ दिनों में सीबीआई की एसआईटी की टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ अटॉप्सी रिपोर्ट, क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो की जांच करेगी।

    11:16 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत सिंह मौत केस: बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची CBI टीम

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से आई सीबीआई टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन भी पहुंची। वहां टीम डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मिलने गई थी। इसमें एसपी नूपुर प्रसाद और अनिल यादव शामिल थे। पता चला है कि एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सुशांत के कुक नीरज का बयान दर्ज कर रहे हैं। सुशांत के दोस्त संदीप सिंह के रोल की भी सीबीआई जांच करेगी।

    11:13 (IST)21 Aug 2020
    सुशांत सिंह का कुक है अहम गवाह? CBI कर रही पूछताछ

    सुशांत केस की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है। सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज से पूछताछ की है। नीरज वहीं शख्स हैं जिन्होंने बताया था कि उन्होंने सुशांत को सुसाइड वाले दिन जूस दिया था। नीरज ने ही सुशांत के दरवाजा ना खोलने की बात कही थी। नीरज से बिहार और मुबंई दोनों पुलिस ने पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि इस केस में नीरज एक अहम गवाह साबित हो सकता है। लिहाजा सीबीआई हर बिंदू से उनसे पूछताछ कर रही है।