Rash Driving And Accident: दिल्ली में नए साल पर 20 वर्षीय युवती अंजलि सिंह के साथ हुई कंझावला-सुल्तानपुरी (Kanjhawala-Sultanpuri) जैसी ही एक घटना पहली जनवरी की रात नोएडा के सेक्टर 14 में भी हुई थी। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नोएडा के सेक्टर 14 (Noida’s Sector 14) में एक कार ने कथित तौर पर एक बाइक सवार 24 वर्षीय स्विगी डिलीवरी एक्जीक्यूटिव (Swiggy Delivery Executive) को टक्कर मारने के बाद 500 मीटर तक उसको घसीटती रही। इससे उसकी मौत हो गई। घटना एक जनवरी की देर रात की है। मृतक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव कौशल यादव (Kaushal Yadav) निवासी इटावा (Etawa अपनी ड्यूटी पर था।
देर रात भाई ने फोन किया तो स्थानीय युवक ने काल रिसीव कर घटना की दी जानकारी
पुलिस ने कहा कि कौशल के भाई अमित ने 2 जनवरी को रात 1 बजे उसका पता लगाने के लिए उसे फोन किया था। पुलिस ने बताया कि फोन एक स्थानीय व्यक्ति ने उठाया, जिसने अमित को कौशल के साथ हुए हादसे के बारे में बताया। आरोपों के मुताबिक, बाइक से जा रहा कौशल जब फ्लाईओवर पर पहुंचा तभी कथित तौर पर आरोपी कार चालक ने उसको अपनी कार से टक्कर मार दी और उसको घसीटते हुए पांच सौ मीटर तक चला गया। जब कौशल की शरीर कार से अलग हो गया तो कार चालक भाग निकला।
पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें दिल्ली कंट्रोल रूम से नोएडा सेक्टर 14ए के फेज 1 इलाके के पास दुर्घटना के बारे में सूचना मिली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया। हमने आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसको कई मीटर तक घसीटा गया। हम उस पर गौर कर रहे हैं।”
अधिकारी ने बताया, “दुर्घटना की जानकारी ओला के एक कैब ड्राइवर से मिली। हम इस ड्राइवर को नहीं जानते हैं और वह वहां कैसे था। हम उसका भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी का विश्लेषण किया जा रहा है और आपत्तिजनक वाहन पर तकनीकी निगरानी की जा रही है।” अमित की शिकायत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का कारण बनने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।