हरियाणा के रोहतक में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पढ़ाई के लिए कनाडा गई युवती की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने ही जून 2022 में हत्या कर दी थी औऱ शव को सोनीपत में खेत में दफना दिया था।
प्रेमी सुनील ने गोली मारकर की प्रेमिका की हत्या
अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए कनाडा से भारत लौटने के बाद अपने परिवार द्वारा लापता बताई गई एक युवती मंगलवार को हरियाणा के एक खेत में मृत पाई गई। 23 साल की नीलम की पिछले साल जून में उसके प्रेमी सुनील ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसे अपने खेत में दफना दिया था। उसके कंकाल के अवशेष मंगलवार को भिवानी में पुलिस को मिले।
प्रेमी ने कबूला अपराध
पुलिस ने कहा कि सुनील ने नीलम का अपहरण करने और उसकी हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस अधिकारी रवींद्र ने कहा कि सुनील ने उसके सिर में दो बार गोली मारी और फिर अपना अपराध छिपाने के लिए नीलम की बॉडी को अपने खेत में गाड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि युवती कनाडा से अपने प्रेमी से मिलने आई थी। इस बाबत भिवानी की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) ने बताया कि युवती का कंकाल मंगलवार को गनौर के गढ़ी-झंझरा मार्ग के नजदीक मिला था।
शादी का झांसा देकर कनाडा से भारत वापस लाया
नीलम की बहन रोशनी ने जून 2022 में पुलिस में शिकायत की थी। उसने कहा कि उसकी बहन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली (आईईएलटीएस) की परीक्षा पास कर ली है और काम के लिए कनाडा चली गई है। पुलिस ने बताया कि जनवरी 2022 में सुनील उसे शादी का झांसा देकर भारत ले आया।
नीलम के परिवार ने कहा कि लौटने के बाद उसने कभी हमारी बात नहीं सुनी और सुनील भी लापता था। पुलिस ने अपहरण का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन शिकायत के बाद कथित तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी बीच जून 2022 को कहासुनी के बाद सुनील ने गन्नौर में सुनसान जगह पर उसके सिर में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
सुनील का आपराधिक इतिहास रहा है
भिवानी पुलिस ने इस मामले में खुलासे के बाद लड़की के शव के अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की के सिर में गोली का हिस्सा मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी को दस दिन की रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त कार और हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि सुनील का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें हत्या और अवैध पिस्तौल रखने के आधा दर्जन से अधिक मामले शामिल हैं।
