Cafe Coffee Day: कॉफी चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक और कर्नाटक के बीजेपी नेता एस.एम.कृष्णा के दामाद वी.जी सिद्धार्थ का अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इस बीच कथित तौर पर एक उनका एक खत बरामद हुआ है। इस खत के सामने आने के बाद कॉरपोरेट जगत भी सदमे में है। कहा जा रहा है कि यह सिद्धार्थ का अंतिम खत है। जो उन्होंने Cafe Coffee Day के निर्देशक बोर्ड और शेयर होल्डर्स को लिखा है। सिद्धार्थ ने इस खत में लिखा कि –
’37 साल कठिन मेहनत करने के बाद कंपनी में मैंने 30,000 नौकरियां दी। कंपनी की स्थापना के बाद इसके कई शेयर होल्डर्स बनाए। अपनी पूरी मेहनत के बावजूद मैं कंपनी को फायदे में नहीं ला सका। मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने कंपनी को अपना सबकुछ दिया है। मैं उन सभी लोगों से क्षमा मांगना चाहता हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा किया। मैंने लंबे समय तक संघर्ष किया लेकिन अब मैं हार चुका हूं। मैं अब और ज्यादा दबाव नहीं सह सकता। मैं एक प्राइवेट एक्विटी पार्टनर के शेयर वापस खरीदने के दबाव को और नहीं झेल पा रहा हूं। 6 महीने पहले मैंने अपने एक दोस्त से भारी-भरकम पैसे उधार लेकर ये सौदा किया था। दूसरे कर्जदाताओं के दबाव के बीच अब मैं हालात के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गया हूं।’
आयकर विभाग के एक पूर्व डीजी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सिद्धार्थ ने आगे लिखा कि ‘दो मौकों पर हमारे शेयर अटैच कर आईटी कंपनी माइंड ट्री के साथ डील को ब्लॉक किया गया। हमने रिवाइज रिटर्न भर दिए थे लेकिन हमारे कॉफी डे के शेयर्स की बिकवाली कर दी गई। यह बहुत ही गलत था और इससे हमारे पास कैश की गंभीर किल्लत हो गई। मैं आप लोगों से मजबूत बने रहकर नए प्रबंधन के साथ इस बिजनेस को आगे बढ़ाने की अपील करता हूं। मैं हर गलती के लिए जिम्मेदार हूं…हर ट्रांजैक्शन मेरी जिम्मेदारी है। मेरी टीम, ऑडिटर्स और प्रबंधन को मेरे लेन-देन की कोई जानकारी नहीं है। कानून को सिर्फ मुझे ही जिम्मेदार मानना चाहिए क्योंकि मैंने ये सूचनाएं अपने परिवार समेत हर किसी से छिपा कर रखी थी।’
वी.जी सिद्धार्थ का खत सामने आने के बाद कई लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे हैं। बहरहाल सिद्धार्थ के अचानक लापता होने के बाद अब कर्नाटक बीजेपी के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं ने वीजी सिद्धार्थ को तलाशने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की है। इधर राज्य सरकार पहले से ही सिद्धार्थ की तलाश नेत्रावती पुल इलाके में कर रही है। (और…CRIME NEWS)
