Delhi CA Suicide News: दिल्ली के पॉश इलाके बंगली मार्केट में एक 25 वर्षीय शख्स जो पेशे से सीए था ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हरियाणा के रहने वाले धीरज के रूप में हुई है जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) था। उसने पाइप से शरीर में हीलियम गैस डालकर सोमवार को खुदकुशी कर ली।
चेहरे पर लिपटी हुई थी पतली ट्रांस्पेरेंट प्लास्टिक
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक धीरज हीलियम गैस के सिलिंडर से जुड़े पाइप को मुंह में डाले हुए बिस्तर पर पीठ के बल पड़ा था। उन्होंने मास्क पहना हुआ था, जो पतले नीली पाइप से वॉल्व और मीटर वाले सिलिंडर से जुड़ा था। चेहरे पर पतली ट्रांस्पेरेंट प्लास्टिक लिपटी हुई थी जो गर्दन पर सील थी।
रिपोर्ट के मुताबिक बाराखंभा थाना पुलिस को एयरबीएनबी गेस्ट हाउस से पीसीआर कॉल आई कि एक मेहमान के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और बदबू आ रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और धीरज का शव बरामद किया। इस दौरान FSL और फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां मौजूद थी.
पुलिस ने सिलिंडर व पाइप के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर से एक सुसाइड नोट भी मिला जो धीरज के दाहिने हाथ के नीचे दबा था।
सुसाइड नोट में क्या कुछ लिखा?
धीरज ने सुसाइड नोट में लिखा था – प्लीज मेरी मौत पर दुखी मत होना। मेरे लिए, मौत मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। आत्महत्या करना बुरा नहीं है, क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं थी और मैं किसी से बहुत जुड़ा हुआ नहीं था, न ही कोई मुझसे था। मेरी वजह से कोई डिप्रेशन में नहीं जाएगा।
धीरज ने सुसाइड नोट में लिखा, अगर आपको मेरी फेसबुक पोस्ट नहीं मिलती है तो यह नोट लिख रहा हूं। ऐसा न हो फेसबुक पर पोस्ट कोई डिलीट कर दे। मैं चला जाऊंगा और इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जाए।
बाराखंभा थाना पुलिस को जांच में पता चला कि धीरज फिलहाल महिपालपुर स्थित पीजी में रह रहा था। उसके पिता की 2003 में मौत हो गई थी, जिसके बाद उसकी मां ने किसी और से शादी कर ली। उसका कोई भाई-बहन नहीं है। शव लेकर जाने के लिए उसके चाचा और चचेरे भाई आए थे।