बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार सुबह एक कारोबारी ने पहले अपनी पत्नी और 2 बच्चों को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना में कारोबारी, उसकी पत्नी व एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बच्चे की हालत गंभीर है। उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले ही पूरा परिवार बाहर से घूमकर लौटा था।
अमीषा पटेल ने किया था कारोबारी की दुकान का उद्घाटन: जानकारी के मुताबिक, कारोबारी की पहचान निशांत सर्राफ के रूप में हुई है। खेतान मार्केट में उसकी सोने-चांदी की दुकान है। इसके अलावा शहर में निशांत के नाम से कई दुकानें व व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स भी हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने रिटेल टैक्सटाइल की शॉप भी खोली थी, जिसका उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री अमिषा पटेल ने किया था।
National Hindi News, 11 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो खुला मामला: पुलिस के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी में निशांत (37) अपनी पत्नी अलका (35) और 2 बच्चों अनन्या (9) व ईशान (4) के साथ रहते थे। सोमवार रात पूरा परिवार एक साथ खाना खाकर सोया था। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक कोई नहीं उठा तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो बेडरूम में निशांत, उनकी पत्नी और बेटी के शव पड़े थे।
Bihar News Today, 11 June 2019 Live: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बेटे की हालत गंभीर: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेडरूम में निशांत का बेटा ईशान तड़प रहा था। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत काफी गंभीर है। मामले की जानकारी मिलते ही डीआईजी, एसएसपी, डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। जोनल आईजी सुनील कुमार के मुताबिक, मौके से निशांत का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस व पिस्टल बरामद की है।
सुबह साथ किया था नाश्ता: निशांत के घर दूध लाने वाले राजू के मुताबिक, मंगलवार सुबह जब वह घर पर दूध देने गया तो सभी लोग एक साथ नाश्ता कर रहे थे। वहीं, करीब 20 साल से कारोबारी के साथ काम कर रहे गार्ड रामेश्वर ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर उसे लगा सिलेंडर फट गया है। वह कमरे में पहुंचा तो मामला दूसरा था।